Bacchon ke Liye Best Aur Lates Naam: बच्चे के आने से हर घर में खुशियां आ जाती हैं। जब पेरेंट्स पहली बार अपने बच्चे का चेहरा देखते हैं तो लगता है कि सारी मुश्किलें और तकलीफें दूर हो गई हैं। बच्चों की किलकारियों से घर और परिवार में खुशियां फैल जाती हैं, ऐसे में आप अपने बच्चे के लिए ऐसा नाम चुनें जिसका मतलब खुशियां होता है। यहां देखिए बेस्ट बेबी नेम-
बेबी गर्ल के लिए बेस्ट नेम
आनंदमयी- इस नाम का मतलब है खुशियों से भरपूर होना।
अरम्य- इस नाम का अर्थ है, वह जो खुश रहने के लिए बाहरी वस्तुओं पर निर्भर नहीं है’।
आनंद- आनंद का मतलब खुशी, प्रसन्नता है।
आनंदमयी- इस नाम का अर्थ है खुशी से भरपूर होना।
अनिक्षा- इस नाम का मतलब खुशी लाना है। इसका मतलब है कि व्यक्ति खुशी फैलाएगा।
आशी- इसके कई खूबसूरत अर्थ हैं जैसे रात, खुशी, सितारे, मुस्कान और शांति।
भाग्य- इस नाम का अर्थ है भाग्य और खुशी है। यह देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है।
चिमायी- सुंदर और खुशी इस नाम का अर्थ है। इसका अर्थ ईश्वर की ओर से उपहार भी है।
तिरसा- इसका अर्थ खुशी और स्नेही है।
टीशा- इस नाम का मतलब है, बहुत मजबूत इरादों वाली।
तुस्ती- इस नाम का अर्थ शांति, खुशी, संतुष्टि है।
रिया- रिया का अर्थ है प्यार। इसका अर्थ खुशी, नदी और फूल की खुशबू भी है।
समृद्धि- इसका मतलब खुशी, सफलता है।
सानिया- सानिया का अर्थ है खुशी।
बेबी बॉय के लिए बेस्ट नेम
आर्जव- ये नाम अनोखा है। इसका मतलब ईमानदार, खुशी और ईमानदार हैं।
अलाजे- यह नाम बहुत अनोखा है और इसका मतलब है बड़ी खुशी या खुश रहना।
अमितोष- इस नाम का अर्थ है, अनंत खुशी और खुशी।
आमोद- इस नाम का अर्थ है खुशी।
डिविट- इस नाम का मूल अर्थ है अमर होना।
हार्दिक- इस नाम का मूल अर्थ है दिल से खुशी।
खुशवंत- इस अद्भुत नाम का अर्थ है खुशियों से भरा जीवन।
कुशलिन- यह अनोखा नाम है जिसका मतलब कुशल होना है।
मसूद- इसका अर्थ सफल और भाग्यशाली भी है।
श्रीहर्ष- इसका अर्थ है खुशी का देवता।
Gujrati Names: बेटा-बेटी के लिए खूब फेमस हैं ये गुजराती नाम, देखिए लेटेस्ट नाम की लिस्ट