Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetNASA की टेक्नोलॉजी दूर करेगी आपकी थकान, अनोखी स्मार्टवॉच लाई यह कंपनी

NASA की टेक्नोलॉजी दूर करेगी आपकी थकान, अनोखी स्मार्टवॉच लाई यह कंपनी


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टवॉच में मिलने वाले ढेरों फीचर्स का मकसद आपको अपडेट रखना ही नहीं, बल्कि आपकी सेहत का ख्याल रखना भी होता है। अब टेक कंपनी Citizen की ओर से एक ऐसी स्मार्टवॉच लॉन्च की गई है, जो NASA और IBM Watson की न्यूरल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इसे पहनने वाली की सेहत दुरुस्त रखने के लिए करेगी। 

NASA की बेहद खास टेक्नोलॉजी की मदद से नई Citizen CZ Smart वॉच यूजर्स के स्लीपिंग पैटर्न्स, थकान और सेहत को मॉनीटर करेगी। इस स्मार्टवॉच को CZ Smart YouQ ऐप से कनेक्ट किया जा सकेगा, जिसके बाद यूजर्स अपना एनर्जी स्कोर Android और iOS डिवाइसेज में बी मॉनीटर कर पाएंगे। उन्हें हर दिन के एनर्जी रिमाइंडर भी मिलेगा।

कभी नहीं मिला इतना बड़ा डिस्काउंट! सैमसंग गैलेक्सी वॉच पर पूरे 19,000 रुपये की छूट

वॉच में NASA के गेमिफाइड टेस्ट्स भी

नई स्मार्टवॉच में कंपनी ने NASA के Psychomotor Vigilance Task Test (PVT+) पर आधारित कुछ गेमिफाइड टेस्ट्स मिलते हैं। इन टेस्ट्स की मदद से अंतरिक्ष यात्रियों के दिमाग को परखा जाता है और यही यूजर्स का दिमाग भी शार्प करेंगे। थकान से छुटकारा दिलाने के लिए यह स्मार्टवॉच ऐक्टिविटी पैटर्न्स और सोने के वक्त से जुड़ा डाटा जुटाएगी। 

ऐसे हैं Citizen CZ Smart के फीचर्स

नई Citizen स्मार्टवॉच को 41mm और 44mm डायल साइज में उतारा गया है और इनमें 1.3 इंच की गोल टच-स्क्रीन मिलती है। Snapdragon Wear4100+ चिपसेट के साथ आने वाली इस वॉच में 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें हार्ट रेट और SpO2 सेंसर के अलावा जायरोस्कोप, बैरोमीटर और एक्सेलेरोमीटर दिए गए हैं। गूगल के WearOS के साथ आने वाल इस वॉच में ढेरों बिल्ट-इन ऐप्स दी गईं हैं।

हूबहू Apple Watch जैसी स्मार्टवॉच लाई यह कंपनी, कीमत 2,000 रुपये से कम और गजब फीचर्स

कितनी है नई स्मार्टवॉच की कीमत?

सिंगल चार्ज पर करीब 24 घंटे की बैटरी लाइफ देने वाली Citizen CZ Smart को अमेरिकी मार्केट में मार्च महीने में और ग्लोबल मार्केट में इसके बाद उतारा जाएगा। इस वॉच की शुरुआती कीमत 350 डॉलर (करीब 28,800 रुपये) रखी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments