Home World NASA ने अपने मून मिशन के लिए BTS के तीन गानों को किया सलेक्ट, फैन्स ने दी बधाई

NASA ने अपने मून मिशन के लिए BTS के तीन गानों को किया सलेक्ट, फैन्स ने दी बधाई

0
NASA ने अपने मून मिशन के लिए BTS के तीन गानों को किया सलेक्ट, फैन्स ने दी बधाई

[ad_1]

हाइलाइट्स

नासा ने मूनचाइल्ड के अलावा दो अंतरिक्ष-थीम वाले बीटीएस सॉन्ग को सलेक्ट किया है.
2024 की यात्रा के दौरान अंतरिक्ष में बजाए जाने वाले आरएम के गाने का चयन किया है.

नई दिल्लीः कोरियन पॉप बैंड बीटीएस आए दिन सुर्खियों में रहता है. कभी अपने गानों को लेकर तो कभी अपनी टीम की खबरों को लेकर. इस बीच बीटीएस एक बार फिर चर्चा में है. हालांकि इस बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के चलते बीटीएस लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, नासा ने अपने आगामी चंद्र मिशन के लिए बीटीएस के तीन गानों को सलेक्ट किया है. आरएम सहित टीम के कुछ सदस्य अपनी अनिवार्य सैन्य भर्ती के कारण म्यूजिक सीन से दूर हैं. हालांकि, 29 वर्षीय दक्षिण कोरियाई रैपर ने अपने एकल ट्रैक मूनचाइल्ड को नासा की द मून ट्यून्स प्लेलिस्ट में प्रदर्शित करके एक बार फिर इतिहास रच दिया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक किम नाम-जून उर्फ ​​आरएम के सिंगल ट्रैक मूनचाइल्ड के अलावा, अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दो अंतरिक्ष-थीम वाले बीटीएस सॉन्ग को सलेक्ट किया है. नासा ने अपनी 2024 की यात्रा के दौरान अंतरिक्ष में बजाए जाने वाले आरएम के गाने का चयन किया है, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र के-पॉप सिंगल कलाकार हैं. यह उपलब्धि म्यूजिक इंडस्ट्री में आरएम की सफलता को मजबूत करती है. नासा वर्तमान में अपोलो 11 की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अपने अगले चंद्रमा मिशन की तैयारी कर रहा है. अपनी आगामी यात्रा के लिए, उन्होंने मून ट्यून्स नामक एक विशेष प्लेलिस्ट तैयार की है.

NASA ने अपने मून मिशन के लिए BTS के तीन गानों को किया सलेक्ट, फैन्स ने दी बधाई

वहीं आरएम और बीटीएस के नासा सहयोग के बारे में खबर वायरल होने के तुरंत बाद, प्रशंसक के-पॉप टीम को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर उमड़ पड़े. बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब इस साल आग गी गोले की तरह धधक रहे सूर्य पर उतरेगा. उस दौरान उसकी रफ्तार 195 किलोमीटर प्रति सेकेंड होगी. नासा ने हैरान करने वाली जानकारियां दी हैं. नासा पार्कर सोलर प्रोब परियोजना के वैज्ञानिक डॉ. नूर राउफी ने उस तारीख के बारे में बताया है, जब पहली बार कोई अंतरिक्ष यान सूर्य पर उतरेगा. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर, 2024 को पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के सबसे पास पहुंचेगा.

Tags: Nasa

[ad_2]

Source link