Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeLife StyleNational Smile Day 2023: हर साल आज क्‍यों मनाया जाता है नेशनल...

National Smile Day 2023: हर साल आज क्‍यों मनाया जाता है नेशनल स्‍माइल डे, जानिए इसका इतिहास, महत्‍व और उद्देश्‍य


हाइलाइट्स

नेशनल स्माइल डे का प्राथमिक उद्देश्य स्‍माइल की शक्ति और प्रभाव को बताना है.
साल 2018 से हर साल आज के दिन राष्‍ट्रीय मुस्‍कान दिवस सेलिब्रेट किया जाता है.

National Smile Day History Importance Significance: राष्‍ट्रीय मुस्‍कान दिवस दरअसल एक ऐसा खास दिन है जो मुस्‍कुराने की शक्ति और सुंदरता को सेलिब्रेट करता है. यह दिन लोगों को अपनी मुस्‍कान साझा करने, खुशियां शेयर करने, पॉजिटिविटी फैलाने, लोगों को गले लगाने के लिए प्रेरित करता है. दरअसल, मुस्‍कान एक जरिया है जिसकी मदद से हम अपने अंदर की सकारात्‍मकता और खुशियों को दूसरे तक आसानी से साझा कर सकते हैं. इसके असर को देखते हुए ही हर साल आज के दिन यानी 31 मई को प्रतिवर्ष नेशनल स्‍माइल डे के रूप में मनाया जाता है.

नेशनल स्माइल डे का इतिहास
नेशनल स्माइल डे सबसे पहले साल 2018 में डॉ. टिम स्टिरनेमैन और जिम वोज्डिला ने मनाने की घोषणा की थी, जो कम्पैशनेट डेंटलकेयर से जुड़े थे. नेशनल स्‍माइल डे के इन संस्थापकों ने इस दिन की स्थापना एक हेल्‍दी स्‍माइल के असर और इसका आत्मविश्वास, स्वास्थ्य और जीवन की समग्र गुणवत्ता पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को बढ़ावा देने के लिए किया था. इसके महत्‍व को देखते हुए राष्ट्रीय दिवस कैलेंडर के रजिस्ट्रार ने आधिकारिक रूप से 31 मई को हर साल नेशनल स्‍माइल डे के रूप में मान्यता दी और इस दिन की घोषित की. आधिकारिक घोषणा के बाद इसे दुनियाभर में मान्‍यता मिली और भागीदारी भी प्राप्‍त हुआ.

नेशनल स्माइल डे का उद्देश्‍य
नेशनल स्माइल डे की स्‍थापना का उद्देश्य मुस्कान की परिवर्तनकारी शक्ति के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और लोगों को दुनिया के साथ अपनी मुस्कान साझा करने के लिए प्रोत्साहित करना था. इस तरह नेशनल स्माइल डे का प्राथमिक उद्देश्य एक प्‍यारी सी स्‍माइल के असर पर जोर देना और इसके असर व शक्ति को प्रोत्साहित करना है. आज यह दिन खुशी, दया और मुस्कुराने भर के छोटे से काम के असर को साझा करने और इसके महत्‍व को बतलाने के उद्देश्‍य से मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: क्या है Unconditional Love? आपका रिश्‍ता शर्तों पर टिका है या प्‍यार पर, 3 लक्षणों से पहचानें

यह भी पढ़ें- रिश्‍तों में बढ़ती जा रही है तकरार? घबराएं नहीं, ये 5 बेस्‍ट तरीके आजमाएं, आपसी कड़वाहट हो जाएगी दूर

 जाने सेलिब्रेट करने का तरीका
-आप अपने आस-पास के लोगों के साथ अच्छा वक्‍त गुजारें और खुशियां बाटें.
-अपने रोजमर्रा के जीवन में खुशियों के छोटे-छोटे पलों का आनंद उठाएं.
-रोजाना कुछ ऐसा करें जो आपको या आपके आसपास के लोगों को मुस्कराने पर मजबूर करे.
-अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को मुस्कान भरे मैसेज भेजें.
-दूसरों या जरूरतमंद लोगों की मदद करें औ उनके साथ समय गुजारें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news 18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags: Life, Lifestyle, Relationship



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments