Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeNationalNational Youth Day 2023 : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पढ़ें उनके...

National Youth Day 2023 : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पढ़ें उनके 10 अनमोल विचार, बदल जाएगा जीवन


National Youth Day 2023 : महान दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद आज भी देश के लाखों युवओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. स्वामी जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत साल 1985 से हुई. सरकार ने यह फैसला 1984 में लिया था. स्वामी विवेकानंद के भाषण, उनकी शिक्षाएं, उद्धरण युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहे हैं.

  1. उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए.
  2. हर काम को तीन अवस्थाओं से होकर गुजरना पड़ता है- उपहास, विरोध और स्वीकृति.
  3. किसी भी चीज से डरो मत. तुम अद्भुत काम करोगे. यह निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है. शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से जो कुछ भी कमजोर बनता है, उसे जहर की तरह त्याग दो.
  4. शिक्षा क्या है ? क्या वह पुस्तक-विद्या है ? क्या वह ना ना प्रकार का ज्ञान है ? नहीं, यह भी नहीं. जिस संयम के द्वारा इच्छाशक्ति का प्रवाह और विकास वश में लाया जाता है और वह फलदायक होता है, वह शिक्षा कहलाती है.
  5. यह मत भूलो कि बुरे विचार और बुरे कार्य तुम्हें पतन की ओर ले जाते हैं. इसी तरह अच्छे कर्म और अच्छे विचार लाखों देवदूतों की तरह अनंतकाल तक तुम्हारी रक्षा के लिए तत्पर हैं.
  6. लोग तुम्हारी स्तुति करें या निंदा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या ना हो. तुम्हारा देहांत आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट ना हो.
  7. जो तुम सोचते हो, वो बन जाओगे. यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे. अगर खुद को ताकतवर सोचते हो, तुम ताकतवर हो जाओगे.
  8. जब तक जीना, तब तक सीखना. अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.
  9. एक विचार लो. उस विचार को अपना जीवन बना लो, उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो. अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो. यही सफल होने का तरीका है.
  10. पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

NCC स्पेशल एंट्री, JAG एंट्री के नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

UP Police Constable Bharti : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कितनी हाइट चाहिए ? कैसे होता है फिजिकल ? जानिए सब कुछ



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments