Sunday, March 16, 2025
Google search engine
HomeWorldNATO On China: चीन को रूस समझने की गलती न करें पश्चिमी...

NATO On China: चीन को रूस समझने की गलती न करें पश्चिमी देश, नाटो के महासचिव ने ड्रैगन पर दी बड़ी चेतावनी


हेलसिंकी: रूस और यूक्रेन में भीषण युद्ध के बीच नाटो के महासच‍िव जेन्‍स स्‍टोल्‍टेनबर्ग ने चीन को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। जेन्‍स ने कहा कि पुतिन का यूक्रेन पर हमला यह दिखाता है कि लोकतांत्रिक देशों को क्‍यों चीन के साथ करीबी रिश्‍ता बनाने से बचना चाहिए। उन्‍होंने चेतावनी दी, ‘सर्वसत्‍तावादी ताकतों पर निर्भर होना खतरनाक है।’ उन्‍होंने विभिन्‍न देशों से अपील की कि वे अपने महत्‍वूपर्ण और राष्‍ट्रीय इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर जैसे बंदरगाह, रेलवे और 5जी नेटवर्क में चीनी कंपनियों को हिस्‍सेदारी नहीं दें।

जेन्‍स ने कहा, ‘अभी बहुत दिन नहीं हुए हैं जब रूस के साथ गैस खरीदने को शुद्ध रूप से कामर्शियल मैटर समझा जाता था। वास्‍तव‍िकता है कि यह एक राजनीतिक मुद्दा है। यह हमारी सुरक्षा से जुड़ा मामला है। बिजनस भी राजनीति है। हमें इस अन्‍य सर्वसत्‍तावादी शासकों के साथ इस गलती को नहीं दोहराना चाहिए। कम से कम चीन तो नहीं।’ नाटो प्रमुख ने कहा, ‘हमें यह नहीं मानना चाहिए कि प्रत्‍येक लाभ का प्रॉजेक्‍ट केवल फायदे के लिए ही अंजाम दिया जाना चाहिए।’

‘रूस को कम आंकना बहुत ही खतरनाक’

नाटो महासचिव ने कहा कि कम अवधि के आर्थिक हितों को मूलभूत राष्‍ट्रीय हितों से बढ़कर नहीं होना चाहिए।’ उन्‍होंने चीन और रूस के बीच बढ़ते गठजोड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी सेनाएं एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं। चीन और रूस के बीच आर्थिक सहयोग भी बढ़ रहा है। नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके जेन्‍स ने यह भी चेतावनी दी कि रूस को कम आंकना बहुत ही खतरनाक होगा। उन्‍होंने आशंका जताई कि यूक्रेन में रूस की जीत न केवल यूक्रेनी जनता के लिए विनाशकारी होगी, पुतिन की जीत हमारे लिए भी खतरनाक होगी।

उन्‍होंने कहा, ‘इससे सर्वाधिकारवादी नेताओं को यह संदेश जाएगा कि यदि वे सैन्‍य ताकत का इस्‍तेमाल करते हैं तो उन्‍हें वह मिल जाएगा जो वह चाहते हैं। यह हमें और ज्‍यादा खतरे में ला देगा। इससे शांति खत्‍म हो जाएगी अगर दमन और क्रूरता की स्‍वतंत्रता तथा लोकतंत्र पर जीत होती है। नाटो के मुखिया ने कहा कि यूक्रेन युद्ध का खात्‍मा वार्ता की मेज पर ही हो सकता है। राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की की मोलभाव करने की ताकत यूक्रेन की सैन्‍य ताकत बढ़ने से और ज्‍यादा हो गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments