Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalNaukri News: पैरा कमांडो बनने की है चाहत, तो करना होगा ये काम,...

Naukri News: पैरा कमांडो बनने की है चाहत, तो करना होगा ये काम, जानें कैसे होता है सेलेक्शन 


Para Commando Kaise Bane: पैरा कमांडो (Para Commando) भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की स्पेशल फोर्स की एक यूनिट है. यह भारतीय सेना की सबसे बहादुर बटालियन मानी जाती है. पैरा कमांडो होस्टेजेस समस्या, आतंकवाद विरोधी अभियान आदि विशेष अभियान चलाते हैं. इन बटालियनों को कई वीरता पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. अगर आप भी पैरा कमांडो बनने की इच्छा रखते हैं और इसमें शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इनमें कई मापदंड भी शामिल होते हैं. हम आपको उन तमाम मापदंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप पैरा कमांडो का हिस्सा बन सकते हैं.

पैरा कमांडो ऑफिसर (Para Commando Officer) बनने के दो तरीके हैं. एक तो सीधी भर्ती (सेना की रैलियों में भाग लेना) और दूसरा, भारतीय सेना का हिस्सा बनकर पैरा कमांडो ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को एक फिजिकल फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा भी पास करनी होती है. यह टेस्ट सेना भर्ती कार्यालय के PRTC (पूर्व भर्ती प्रशिक्षण पाठ्यक्रम) के अधिकारियों के बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाते हैं. उन्हें हाई फिजिकल फिटनेस और मेंटल पावर के लिए स्पेशल टास्क के लिए भर्ती किया जाता है.

Para Commando के लिए चयन प्रक्रिया 
किसी भी तैयारी को शुरू करने से पहले इच्छुक उम्मीदवारों को पैरा कमांडो भर्ती (Para Commando Bharti) के लिए चयन प्रक्रिया को ठीक से समझने की जरूरत है. इससे उम्मीदवारों को कुशलतापूर्वक तैयारी करने में मदद मिलेगी. पैरा कमांडो भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया को चार प्रमुख चरणों में बांटा गया है.
फेज 1: पैरा कमांडो बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम पहले भारतीय सेना का हिस्सा बनना है. सेना में शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को अपनी भूमिकाओं और केंद्रों के आधार पर अपने बुनियादी ट्रेनिंग मॉड्यूल और अन्य सत्रों को पूरा करना होगा.
फेज 2: पैरा कमांडो बनने का दूसरा चरण पैरा और पैरा SF बटालियनों के लिए आवेदन करना और सभी मेडिकल मानदंड को पूरा करना है.
फेज 3: इस चरण में योग्यता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवारों की मानसिक और शारीरिक फिटनेस की जांच के लिए PRTC के अधिकारियों के बोर्ड द्वारा आयोजित विशेष परीक्षाओं में शामिल होना होगा.
फेज 4: स्पेशल टेस्ट के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 90 दिनों के लिए आगे की ट्रेनिंग के लिए PRTC भेजा जाता है, जिसके दौरान वे प्रोबेशन पर रहते हैं. जो इस दौरान निर्धारित मानकों को पूरा करने में विफल रहते हैं, उन्हें वापस उनके मूल रेजीमेंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

Para Commando के लिए योग्यता मानदंड
पिछले वर्ष के अनुसार, पैरा कमांडो ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण मानदंड भारतीय सेना का हिस्सा बनना है. इसके अलावा एलीट पैरा रेजिमेंट का हिस्सा बनने के लिए आपको फिजिकल फिटनेस टेस्ट में 100% और लिखित परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे. केवल उन उम्मीदवारों को जो इन शर्तों को पूरा करते हैं, उन्हें ARO के जरिए एलीट पैरा रेजिमेंट में शामिल होते हैं.

Para Commando के लिए क्राइटेरिया
राष्ट्रीयता: इच्छुक उम्मीदवारों भारत का नागरिक होना चाहिए. या नेपाल, भूटान या तिब्बत के लोग जो 1 जनवरी 1962 को या उससे पहले भारतीय निवासी बनने के लिए भारत आए थे.
आयु: पैरा रेजिमेंट के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष है, और अधिकतम आयु 19.5 वर्ष है.
वैवाहिक स्टेट्स: केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही पैरा कमांडो ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने के योग्य हैं.
ऊंचाई: सेना या नौसेना या नौसेना अकादमी का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 157 सेमी या 5.15 फीट होनी चाहिए, जबकि वायु सेना के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 162.5 सेमी या 5.33 फीट होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें…
शिक्षक ने छात्रों से पूछा अजीबोगरीब सवाल, खड़ा हो गया बवाल
आंगनबाड़ी में 5714 पदों पर नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments