[ad_1]
Navratri 2023 Easy Mehndi Designs: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से हो गई है. लोग इस पावन पर्व को मनाने के लिए कई दिन पहले से ही पूजा की तैयारियों, घर की साफ-सफाई, साजो-सज्जा जैसे कामों में जुट जाते हैं. वहीं, महिलाओं को भी त्योहारों में सजने-संवरने का भरपूर मौका मिलता है. करवा चौथ, दिवाली, तीज की ही तरह महिलाएं नवरात्रि पर भी हांथों में मेहंदी रचाती हैं. यदि आपने अभी तक इस शुभ अवसर पर अपने गोरे-गोरे हाथों में मां दुर्गा के नाम की मेहंदी नहीं रचाई है तो कोई बात नहीं. आपके लिए लेकर आए हैं हम बेहद ही आसान और झटपट बनने वाली कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस. इन्हें आप आज ही अपने हाथों में जरूर लगाएं. फिर देखिए खूबसूरत चनिया चोली, फुल मेकअप और मेहंदी से रची हाथों में आप कितनी गॉर्जियस दिखेंगी.
01

आपको अपनी हथेलियों पर भरी-भरी मेहंदी लगाना पसंद है तो आप इस डिजाइन को लगा सकती हैं. जैसा कि नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा को समर्पित होता है, ऐसे में दुर्गा जी की खूबसूरत आंख और फूलों की डिजाइन बनी ये मेहंदी डिजाइन इस पर्व पर लगाने के लिए बेस्ट है. इसे हाथों में रचाकर और ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर जब आप गरबा और डांडिया नाइट्स में पहुंचेंगी तो लोग आपको देखते रह जाएंगे. Image:instagram/himanshi_mehndi_artist52
02

नवरात्रि स्पेशल मेहंदी डिजाइन में आप मां दुर्गा के चेहरे और डांडिया करती महिला की छवि वाली डिजाइन हाथों में रचा सकती हैं. यह बेहद ही यूनिक डिजाइन है, जो हाथों में रचने के बाद बेहद ही खूबसूरत दिखेगा. यदि आप इसे खुद से नहीं लगा पाएंगी तो मेहंदी लगाने वाले एक्सपर्ट से लगवा सकती हैं. Image:instagram/himanshi_mehndi_artist52
03

शारदीय नवरात्रि के खास मौके पर लहंगा चोली में डांडिया नृत्य करती महिला की छवि वाली बेहद सिंपल ये मेहंदी डिजाइन हाथों पर लगने के बाद बहुत ही प्यारा लुक देगी. इस पर आप शुभ नवरात्रि, त्रिशूल, स्वास्तिक, माता की आंखें भी डिजाइन में बनवा सकती हैं, जो इस मेहंदी डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाता है. Image:instagram/happy_mehndi_
04

मां दुर्गा के चेहरे, लंबे बाल वाली ये भव्य मेहंदी डिजाइन बेहद ही आकर्षक है. इस पर्व पर माता रानी की छवि वाली मेहंदी हाथों में रचाना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है. आप खुद से ये डिजाइन हीं बना सकती हैं तो एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं. Image:instagram/hiral_hiren_dixit_
05

आपके पास बहुत समय नहीं है, नवरात्रि की तैयारियों, पूजा-पाठ में व्यस्त हैं, बावजूद इसके हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं तो आप इस सिंपल सी मेहंदी डिजाइन पर नजर डालें. इसमें हथेलियों पर एक तरफ मां दुर्गा की सर्किल में आंखें बनी हैं और दूसरी तरफ कलश, डांडिया और शुभ नवरात्रि लिखा है. इसे आप खुद भी झटपट हाथों में लगा सकती हैं. Image:instagram/shitals_mehandi
अगली गैलरी
[ad_2]
Source link