हाइलाइट्स
सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के सहयोगियों की खींचतान की खबर.
नाराजगी की खबरों के बीच उपेन्द्र कुशवाहा-संजय जायसवाल की मीटिंग.
मुलाकात के बाद बोले कुशवाहा- एनडीए में ऑल इज वेल, चिराग भी सेट.
पटना. एनडीए में सीट बटवारा कब तक होगा ये सवाल बिहार के सियासत में खूब उछल रहा है. चर्चा इस बात को लेकर भी तेज है कि नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद एनडीए के पुराने सहयोगी चिराग पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी इस बात को लेकर परेशान और नाराज है कि उनकी सीटों में कटौती हो सकती है. शायद यही वजह बताई जा रही है कि एनडीए में सीट बंटवारा इसी वजह से नहीं हो पा रहा है. इन तमाम कयासों के बीच दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल अचानक पटना पहुंचे और उपेन्द्र कुशवाहा से बंद कमरे में लगभग आधे घंटे तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद दोनों नेता बाहर निकले तो पत्रकारों के सवालों का जवाब दे कर इस संशय को खत्म करने की कोशिश की.
संजय जायसवाल ने कहा उपेन्द्र जी मित्र हैं इस नाते मुलाकात करने आए थे, मुलाकात बहुत बढ़िया रही और जो भी चर्चा कुशवाहा जी को लेकर हो रही है, उसमें कोई दम नहीं है. कुशवाहा जी पूरी मजबूती से एनडीए के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. समय आने पर सब तस्वीर साफ हो जाएगी. वही उपेन्द्र कुशवाहा ने मुलाकात को लेकर कहा, जो भी मेरे बारे मेंचर्चा हो रही है वह सिर्फ चर्चा भर ही है. हम एनडीए में पूरी मजबूती से हैं और पूरा एनडीए एकजुट है. रही सीट शेयरिंग की बात तो उसका भी जवाब बहुत जल्द आप लोगों को मिल जाएगा, इसमें कोई विवाद नहीं है. बस थोड़ा इंतजार कर लीजिए.
चिराग पासवान पर बोले कुशवाहा
वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा ने चिराग पासवान की नाराजगी पर कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. चिराग जी भी एनडीए में बड़े आराम से हैं और किसी बात का विवाद नहीं है. उपेन्द्र कुशवाहा ने इस बात को जोर देकर कहा कि जदयू के एनडीए में आने से पुराने सहयोगियों को कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि एनडीए तो और मजबूत ही हुआ है. सीट बंटवारे में भी सब कुछ ठीक होगा और इसकी घोषणा भी जल्द हो जाएगी.
जदयू की एनडीए एंट्री से बढ़ी खींचतान
दरअसल खबर आ रही थी की नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के एनडीए में आने से एनडीए के पुराने सहयोगी नाराज बताए जा रहे हैं. जदयू को लेकर चर्चा है कि जदयू के 16 सांसद हैं और इतनी सीटों पर जदयू चुनाव लड़ेगा. इसके बारे में जदयू के नेता इशारा भी कर चुके हैं. वहीं, बीजेपी के 17 सांसद हैं और इतनी सीट पर बीजेपी का लड़ना भी तय माना जा रहा है. ऐसे में चालीस में से 7 सीटें ही बचती हैं, जिनमें चार सहयोगियों के बीच बांटना है.
चिराग पासवान की दावेदारी में दम
बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने पिछली बार छह सीट पर चुनाव लड़ा था और सभी छह पर जीत हासिल की थी. उनकी पार्टी ने छह सीटों पर दावा ठोक रखा है.चिराग के बाद उपेन्द्र कुशवाहा की दावेदारी भी तीन सीट पर है. वहीं, जीतन राम माँझी भी एक सीट मांग रहे हैं और पशुपति कुमार पारस की पार्टी भी दावेदारी कर रही है. इसे लेकर बीजेपी को तालमेल बिठाना आसान नहीं होगा. ऐसे में बीजेपी अपने सहयोगियों से मिलकर उनकी राय लेकर मनाने की कोशिश तेज करने लगा है, ताकि कोई सहयोगी नाराज न हों.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, BJP chief JP Nadda, Upendra kushwaha
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 16:45 IST