
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
धार्मिक तीर्थस्थलों में से एक
कैंची धाम आश्रम काफी फेमस है। फेमस संत नीम करोली बाबा ने यहां एक आश्रम स्थापित किया था, जहां लोग आंतरिक शांति की तलाश में आते हैं। इस जगह के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं। यहां विराट कोहली जैसे कई दिग्गज जा चुके हैं। अगर आप भी इस जगह के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो यहां देखिए कैसे पहुंचे-
कहां है कैंची धाम?
कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल से 17 किमी दूर है। अक्सर लोग इस जगह के नाम को लेकर चौंक जाते हैं और नाम के पीछे की वजह तलाशते हैं। आपको बता दें कि ये जगह कैंची के आकार की बनी है, इसलिए इसे कैंची धाम के नाम से जाना जाता है। यहां आश्रम के अलावा बाबा नीम करोली का मंदिर भी बना है।
कैसे पहुंचे कैंची धाम?
हवाई मार्ग से
कैंची धाम के सबसे पास का हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा है, ये कैंची धाम से लगभग 70 किमी दूर है। हवाई अड्डे से आश्रम तक पहुंचने के लिए टैक्सियां और लोकल बसें आसानी से मिल जाती हैं।
रेल मार्ग द्वारा
कैची धाम के सबसे पास रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो यहां से लगभग 38 किमी दूर है। रेलवे स्टेशन से कैंची धाम जाने के लिए टैक्सी या बस ली जा सकती है।
सड़क मार्ग से
कैंची धाम सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। नैनीताल या दूसरे नजदीकी शहरों से आप यहां तक के लिए गाड़ी चला कर जा सकते हैं। इसके अलावा बस सेवा भी आपको यहां के लिए मिल सकती है।
Hanuman Garhi: आप जानते हैं हनुमान गढ़ी से जुड़ी ये बातें, क्या वाकई यहां विराजमान हैं बजरंगबली?
[ad_2]
Source link