ऐप पर पढ़ें
Neeraj Chopra Asian Games Javelin Throw Final LIVE: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा बुधवार को एशियन गेम्स 2023 में मैदान पर उतरेंगे। चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स में नीरज शाम साढ़े चार बजे से एक्शन में नजर आएंगे। ओलंपिक चैंपियन नीराज पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में अपने खिताब का बचाव करने की फिराक में होंगे। नीरज ने पिछले एशियन गेम्स में गोल्ड हासिल किया था। उन्होंने जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स 2018 में 88.06 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।
नीरज हांगझोऊ एशियन गेम्स में मेडल के सबसे बड़े दावेदार हैं क्योंकि पाकिस्तान के अरशद नदीम घुटने की पुरानी चोट के कारण इन खेलों से हट गए हैं। नदीम ने कई इवेंट में नीरज को कड़ी टक्कर दी है। नदीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर जीता था। वहीं, नीराज ने चैंपियनशिप में गोल्ड अपने नाम किया था। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने। वैसे, नीरज ने अब तक नदीम के खिलाफ हर प्रतियोगिता जीती है।
हालांकि, नीरज डायमंड लीग 2023 में स्वर्ण हासिल करने में नाकाम रहे थे। वह 83.80 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर जीता। चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेज्च ने 84.24 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता। नीरज पिछले साल डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। यह कुछ हद तक चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन आज एशियन गेम्स में वह प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे। इस स्पर्धा में भारत के किशोर जेना भी चुनौती पेश करेंगे।