ऐप पर पढ़ें
नीट काउंसलिंग के दूसरे राउंड के बाद तमिलनाडु के डीम्ड विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस की कम से कम एक चौथाई सीटें खाली थीं। जबकि देश भर में एमबीबीएस की औसतन 12 फीसदी सीटें खाली हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ओर से किए गए सीट अलॉटमेंट के बाद देश के 50 डीम्ड विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस की कुल 9737 सीटों में से 1188 सीटें खाली रह गईं। इनमें से करीब आधी खाली सीटें तमिलनाडु में हैं। राज्य में कुल 11 डीम्ड विश्वविद्यालय हैं जिसमें एमबीबीएस की 2350 सीटें उपलब्ध हैं। नीट यूजी काउंसलिंग के दो राउंड के बाद भी इनमें से 584 सीटें खाली पड़ी हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक रिक्त सीटों में 76 फीसदी श्री सत्या साईं मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, 54 फीसदी एससीएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, 58 फीसदी भारत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और 45 प्रतिशत सीटें वेल्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स में हैं।
एक डीम्ड विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने कहा, ‘अगर विद्यार्थी अलॉट की गई सीट पर एडमिशन नहीं लेते हैं तो वैकेंसी बढ़ सकती हैं।’ काउंसलिंग के दो राउंड खत्म होने के बाद ये खाली सीटें कोई असामान्य नहीं हैं, जब विद्यार्थी के पास सरकारी या मैजनेमेंट कोटा के तहत कम फीस में सीट पाने के चांस रहेंगे, तो वह 25 लाख रुपये की फीस देकर खुद को बांधना नहीं चाहेगा। हालांकि इस वर्ष कॉलेज मैनेजमेंट परेशान है क्योंकि सेंट्रल काउंसलिंग कमिटी ने कहा है कि वो स्ट्रे राउंड के लिए कॉलेज को सीटें वापस नहीं करेगा।
NEET : बिहार के इन 3 मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 360 सीटें, लेकिन अभी तक सिर्फ 26 एडमिशन
डीम्ड यूनिवर्सिटी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘काउंसलिंग के नियम और सख्त होने चाहिए ताकि सीटें खाली न रहे। बहुत सारी सीटों का खाली रहना अनुचित है।’
इस बीच, स्टेट सेलेक्शन कमिटी ने ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटा सीटों और स्व-वित्तपोषित कॉलेजों और निजी मेडिकल विश्वविद्यालयों की सभी सीटों के लिए एमबीबीएस\ बीडीएस काउंसलिंग के दूसरे दौर के परिणाम जारी किए। सरकारी कॉलेज के लिए ओसी कट-ऑफ 602 था, जबकि बीसी कट-ऑफ 556 और बीसीएम 541 था। सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस सीट आवंटित किए जाने वाले उम्मीदवार का अंतिम अंक 355 (एसटी) था। निजी कॉलेजों में सरकारी कोटा सीटों के लिए, ओसी कट-ऑफ 502, बीसी 493 और बीसीएम 481 था और निजी कॉलेज में प्रवेश के लिए अंतिम उम्मीदवार का स्कोर 301 था।