ऐप पर पढ़ें
NEET vs NExt: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली बहुप्रतीक्षित एमबीबीएस नेक्स्ट (नेशनल एग्जिट टेस्ट) साल में दो बार आयोजित की जाएगी। यह जानकारी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एमएमसी) ने मंगलवार को अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए आयोजित वेबिनार में दी। आयोग ने पहली बार आयोजित हो रही इस परीक्षा से जुड़े संदेह दूर करने और छात्रों के सवालों के जवाब देने के लिए वेबिनार का आयोजन किया।
2019 बैच के छात्रों के लिए नेक्स्ट आयोजित होगी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की छात्र विंग के अध्यक्ष डॉ. ध्रुव चौहान ने बताया कि 2019 बैच के छात्रों के लिए सबसे पहले नेक्स्ट आयोजित होगी। जबकि इससे पहले के बैच के एमबीबीएस छात्रों के लिए चिकित्सा आयोग ने नीट पीजी परीक्षा का भी विकल्प रखने की बात कही है।
मई और नवंबर में हो सकती है परीक्षा
इस दौरान छात्रों को बताया गया कि एमबीबीएस नेशनल एग्जिट परीक्षा साल में दो बार होगी। एमबीबीएस का पाठ्यक्रम दिसंबर तक पूरा करने वाले छात्रों के लिए मई और जून तक पाठ्यक्रम पूरा करने वालों के लिए नवंबर में यह परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
28 जुलाई को पहला मॉक टेस्ट
पहली बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा से पहले आयोग देशभर में मॉक टेस्ट का भी आयोजन कर रहा है। 28 जुलाई को इस परीक्षा से जुड़े मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अंतिम वर्ष के छात्र 28 जून यानी बुधवार से ही पंजीकरण करा सकते हैं।