ऐप पर पढ़ें
स्टूडेंट्स जब किसी एग्जाम की तैयारी में लगते हैं, तो वे तैयारी के लिए अलग-अलग तरह के तरीके निकालते हैं, लेकिन इनमें से बहुत कम ऐसे होंगे, जो एक एग्जाम की तैयारी करते हुए, दूसरे एग्जाम को देने की भी प्लानिंग करें। इन दिनों Reddit पर एक चैट वायरल हो रही है, जिसमें एक स्टूडेंट जो नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हो रहा है और अपने दोस्त से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई के बारे में पूछ रहा है, क्योंकि वह प्रैक्टिस के लिए जेईई एग्जाम देना चाहता है। Reddit पर यह चैट बहुत वायरल हो रही है, इसके कैप्शन में लिखा है, भाई इस बंदे का क्या करूं, इसने PCMB लिया है, नीट की कोचिंग ले रहा है और जेईई मेन प्रैक्टिस के लिए देना चाहता है। Reddit पर इस चैट का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है।
आपको भी ये चैट देखकर लग रहा होगा कि नीट की तैयारी के साथ जेईई देना, लेकिन हाल ही में जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट आने पर बिहार, दरभंगा की अक्षरा ने भी कुछ ऐसा ही किया है, जिन्होंने नीट के साथ जेईई एडवांस्ड एग्जाम भी क्वालीफाई कर लिया है, उन्होंने प्रैक्टिस के लिए नीट दिया था, लेकिन वो इंजीनियरिंग में जाना चाहती हैं।
इस चैट पर एक Reddit यूजर ने लिखा है कि कई नीट देने वालों ने इस साल जेईई एग्जाम दिया है। एक ने लिखा है कि मेरे स्कूल के एक सीनियर ने नीट में पिछले साल 696 स्कोर किया। फिजिक्स और केमिस्ट्री की प्रैक्टिस के लिए जेईई मेंस दिया और 99 पर्सेंटाइल हासिल किए।