Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET : तीसरे राउंड के लिए MBBS व BDS सीटों की लिस्ट...

NEET : तीसरे राउंड के लिए MBBS व BDS सीटों की लिस्ट जारी, देखें AIIMS समेत कहां कितनी सीटें


ऐप पर पढ़ें

देश के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए शुक्रवार को मेडिकल काउंसिल कमेटी ने ऑल इंडिया कोटे की एमबीबीएस एवं बीडीएस सीट मैट्रिक्स (सीटों की सूची) जारी कर दी। इसके साथ ही तीसरे चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग भी शुरू हो गयी। पांच सितंबर से विकल्प भरा जाएगा। सीट अलॉटमेंट की सूचना आठ को और 10 से 18 सितंबर के मध्य मूल्य प्रमाण पत्रों के साथ कॉलेजों में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। दूसरी तरफ काउंसिलिंग स्पष्ट रिक्ति (क्लियर वेकेंसी) सीट मैट्रिक्स कैटेगरी के अनुसार जारी की गयी है। इसमें एमबीबीएस की सरकारी कॉलेज की 2690 एमबीबीएस सीटों के अलावा डेंटल कॉलेज की 440 बीडीएस सीटों की घोषणा की गयी है। इसमें एम्स की 103 एमबीबीएस सीटें भी शामिल हैं।

और डीम्ड क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस की 1309 सीटें, जिनमें एनआरआई कोटे की अतिरिक्त 571 एमबीबीएस सीटें तथा डीम्ड क्षेत्र के डेंटल कॉलेजों की बीडीएस की 476 सीटें एवं एनआरआई कोटे की अतिरिक्त 84 सीटें भी शामिल हैं।

दिल्ली विवि की आंतरिक कोटा क्लियर वेकेंसी सीट के अंतर्गत 12 एमबीबीएस व 11 डेंटल सीट, इन्द्रप्रस्थ विवि में सात एमबीबीएस तथा 17 डेंटल सीट भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जायेगी। बीएचयू में एमबीबीएस की तीन तथा 26 डेंटल सीट और अलीगढ़ मुस्लिम विवि में आठ एमबीबीएस तथा 11 डेंटल सीटें उपलब्ध हैं।

NEET : इन विश्वविद्यालयों में MBBS की 25 फीसदी सीटें रह गईं खाली, जबकि देश भर में 12 फीसदी रिक्त

वहीं पहले और दूसरे चरण के वैसे उम्मीदवार जिन्होंने नामांकन करा लिया है, पर बेहतर कॉलेज के लिए तीसरे चरण में अपग्रेड करने की इच्छा जाहिर की है, वे सीट भी विकल्प भरने के दौरान उम्मीदवारों को दिखायी देगी। अभासी रिक्ति (वर्चुअल वेकेंसी) के रूप में 8650 सीट को दिखाया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments