Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET : बदले MBBS एडमिशन योग्यता के नियम, आवेदन से पहले जानें...

NEET : बदले MBBS एडमिशन योग्यता के नियम, आवेदन से पहले जानें इन 4 बड़े बदलावों के बारे में


NEET UG 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षार्थी exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीट यूजी 2024 का फॉर्म 9 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक भरा जा सकता है। आवेदन फीस 9 मार्च रात 11.50 बजे तक जमा कराई जा सकती है। नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगी। नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। 

नीट का पेपर 720 नंबर का होगा जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी चारों विषयों से 180-180 नंबर के प्रश्न आएंगे। चारों विषयों से 50-50 प्रश्न होंगे। 

यहां पढ़ें इस बार नीट परीक्षा में क्या क्या बदलाव किए गए हैं –  

1. योग्यता नियम बदले, बिना बायोलॉजी वाले भी कर सकते हैं आवेदन

योग्यता- अंग्रेजी , फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी / बायो टेक्नोलॉजी विषयों संग 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। अंग्रेजी , फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी / बायो टेक्नोलॉजी मेन विषयों के तौर पर पढ़े हों।

NEET UG , NEET PG : MBBS व मेडिकल पीजी की सीटें बढ़ीं, केंद्र सरकार ने दिया लेटेस्ट राज्यवार ब्योरा

इस बार इन्हें भी परीक्षा में बैठने की अनुमति

नीट 2024 की पात्रता के नियमों के मुताबिक ऐसे छात्र जिन्होंने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स को कोर विषयों के तौर पर पढ़ा है और उनका बायोलॉजी या फिर बायोटेक्नोलॉजी दोनों में से कोई भी एडिश्नल विषय रहा है, वे एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम में बैठ सकते हैं। ये अभ्यर्थी नीट का फॉर्म भरकर परीक्षा में बैठ सकते हैं। हालांकि इनका एडमिशन कोर्ट में की गई अपीलों और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से दायर स्पेशल लीव याचिका के नतीजों के बाद ही कंफर्म हो सकेगा।

उम्र सीमा – अभ्यर्थी का जन्म 31.12.2007 को या उससे पहले हुआ हो। 

3. परीक्षा शहरों की संख्या बढ़ी

नीट यूजी 2024 के लिए भारत में परीक्षा शहरों की कुल संख्या पिछले वर्ष के 499 शहरों के बजाय 554 तक बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार नीयू परीक्षा के लिए अपनी पसंद के किसी भी चार शहरों का चयन करें।

3. इस बार विदेश में परीक्षा नहीं

इस बार एनटीए ने फैसला लिया है कि नीट का आयोजन भारत के बाहर नहीं किया जाएगा। 

4. आवेदन की वेबसाइट बदली

नीट यूजी के लिए अप्लाई करने के लिए अब nta.ac.in या neet.nta.nic.in पर नहीं जाना है। नीट आवेदन की नई ऑफिशियल वेबसाइट अब exams.nta.ac.in/NEET या फिर neet.ntaonline.in है।  

आवेदन फीस – जनरल- 1700 रुपये

ईडब्ल्यूएस व ओबीसी – 1600 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग – 1000 रुपये

आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को पासपोर्ट साइज फोटो, पोस्टकार्ड आकार की फोटो, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, नागरिकता प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

– पासपोर्ट साइज फोटो – लेटेस्ट फोटो हो। सफेद बैकग्राउंड हो। फोटो के 80 फीसदी हिस्से में चेहरा हो। 

– पोस्टकार्ड साइज फोटो – जिस डेट पर फोटो ली गई हो, वह डेट फोटो पर हो। साथ ही नाम भी हो। चश्मा व टोपी न पहनी हो। फोटो के 80 फीसदी हिस्से में चेहरा हो। 

– सिग्नेचर – सफेद बैग्राउंड हो। साइन काले पैन से हो। साइन कैपिटल लेटर में न हो। 

– बाएं हाथ के अंगूठे का निशान – सफेद पेपर पर नीली स्याही से।

– 10वीं का सर्टिफिकेट 

– एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी सर्टिफकेट

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का एक्टिव व सही होना जरूरी

आवेदन के समय स्टूडेंट्स को अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी भरना होगा। इसका सही व हमेशा एक्टिव होना बेहद जरूरी है। इन्हीं पर ओटीपी आएगा। इसी मोबाइल नंबर के जरिए काउंसलिंग की प्रक्रिया भी चलेगी। 

आवेदकों की हैं भरमार, जानें कुल कितनी एमबीबीएस सीटें

पिछले साल नीट के लिए रिकॉर्ड 20.87 लाख आवेदन आए थे। जबकि देश में वर्तमान में 108940 एमबीबीएस सीटें हैं। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 74 मेडिकल कॉलेज हैं। हालांकि सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटें 11745 कर्नाटक में हैं। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments