मैं अभी 10+2 बायो से कर रही हूं। साथ ही मेडिकल प्रवेश की तैयारी भी कर रही हूं। क्या आप मुझे नीट परीक्षा के लिए कुछ लाभदायक टिप्स दे सकते है? सुनैना सिंह
मेडिकल प्रवेश के लिए हर साल लाखों छात्र तैयारी करते हैं और अपनी-अपनी रणनीति तय करते हैं। मैं आपको कुछ टिप्स दे रहा हूं, जो न केवल मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में, बल्कि किसी भी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में भी बेहद महत्वपूर्ण होंगे। यहां यह बताना जरूरी है कि देश के लगभग सभी सफल लोगों की यही रणनीति रही है।
पहला, अपनी मेडिकल परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह जान लीजिए और उससे संबंधित स्टडी मैटीरियल की लाइब्रेरी तैयार कर लीजिए। उपयुक्त स्टडी मैटीरियल के चयन में अपने शिक्षक से सलाह लीजिए।
दूसरा और महत्वपूर्ण, अपनी तैयारी में अपनी पढ़ाई के घंटे को मत जोड़िए, बल्कि उन घंटों में अपनी उपलब्धि पर ध्यान दीजिए।
तीसरा, पुराने 5 वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करने का प्रयास कीजिए, आप समझ जाएंगे कि आपको किस विषय में और कितनी तैयारी की जरूरत है।
चौथा, सेलेक्टिव स्टडी से बचिए, क्योंकि आज तक किसी को भी सेलेक्टिव स्टडी के आधार पर कोई सफलता नहीं मिली है।
पांचवां, प्रश्न हल करने में तेजी लाने की प्रैक्टिस कीजिए, ताकि आपके पास अपने प्रश्न हल करने और उनको रिवाइज करने का पूरा समय हो। इसके लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे बढ़िया तरकीब है।
छठा, तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर का चुनाव करते समय उसके पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देख लीजिये कि वहां सक्सेस रेट क्या है। फैकल्टी और मैटीरियल की जानकारी प्राप्त कर ही वहां दाखिला लें। सातवां, अपनी शंकाओं की सूची तैयार कीजिये और तत्काल अपने शिक्षक या गाइड से उसका समाधान लीजिये, क्योंकि इसे टालने से आपको आगे बड़ा नुकसान हो सकता है। यदि आपने इन टिप्स का पालन ईमानदारी से कर लिया, तो आपको सफल होने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।
● मैंने इस साल बीएससी इन कंप्यूटर साइंस का कोर्स किया है। क्या भारतीय रेलवे में इस योग्यता के आधार पर कोई नियुक्ति होती है? मो. इमाम अख्तर
वैसे तो भारतीय रेलवे में क्लर्क से लेकर विभिन्न गैर-तकनीकी पदों पर किसी भी विषय के स्नातकों की नियुक्ति हो सकती है, परंतु यदि आप आपके क्षेत्र से संबंधित किसी पद पर जाना चाहते हैं, तो रेलवे सिग्नल तकनीशियन का करियर चुन सकते हैं। यदि आपकी आयु 34 वर्ष से कम है और आपने बीएससी (आईटी), बीसीए, बीएससी (कंप्यूटर साइंस), बीटेक (कंप्यूटर साइंस) या समकक्ष कोई पाठ्यक्रम किया है, तो आप रेलवे सिग्नल तकनीशियन के पद पर काबिज होने के लिए सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में बैठने की तैयारी कर सकते हैं। विशेष जानकारी वेबसाइट indianrailways.gov.in पर उपलब्ध ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन को खंगालें।