ऐप पर पढ़ें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब अगले सप्ताह किसी भी दिन NEET 2023 के नतीजे जारी कर देगी। नीट के कट ऑफ स्कोर के आधार पर ही स्टूडेंट्स का देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में एडमिशन होगा। अब स्टूडेंट्स नीट रिजल्ट से पहले कई संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। नीट की आंसर की के आधार पर वे एक अंदाजा लगा सकते हैं। इसलिए अभी वो कॉलेज आदि की जानकारी ले सकते हैं। नीट का रिजल्ट आने के बाद मेडिकल काउंसिल कमेटी और राज्य अथॉरिटी नीट काउंसलिंग शुरू करेगी। ऑल इंडिया कोटे के लिए एमसीसी काउंसलिंग का नोटिफिकेशन mcc.nic.in पर जारी करेगी। संबंधित राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी अपने नियमों के मुताबिक 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग आयोजित करेगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी आयोजित करेगी। NEET MBBS Cut off 2023 आपको बता दें कि एमसीसी 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज 100 फीसदी डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी, एएपएमएस, जीआईपीएमईआर और बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी।
अगर किसी स्टूडेंट के नीट कटऑफ एमबीबीएस कटऑफ 2023 सरकारी कॉलेज और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए कम है तो उसे एडमिशन नहीं मिल सकता है। रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन खुलने पर रजिस्ट्रेशन करने और फीस देने के बाद नीट 2022 काउंसलिंग और च्वाइज फिलिंग और लॉकिंग में शामिल होना होगा। नीट ऑल इंडिया कोटे के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया को आप चार राउंड में करेंगे। इसमें राउंड-1, राउंड-2, मॉप अप और स्ट्रे वैकेंसी राउंड होते हैं। आपका नीट स्कोर ही आपको एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और बीएससी नर्सिंग ,डेंटल, नर्सिंग कॉलेज ऑफ इंडिया में एडमिशन दिला सकता है।