Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeNationalNEET 2024 Syllabus: नीट उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, सिलेबस में हुआ...

NEET 2024 Syllabus: नीट उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, सिलेबस में हुआ ये अहम बदलाव, देखें यहां क्या हटा और क्या जुड़ा 


NEET 2024 Syllabus: नेशनल मेडिकल आयोग (NMC) ने पिछले सप्ताह वर्ष 2024 मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) कोर्स जारी किया था. जबकि हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET UG का सिलेबस जारी करता है. इस साल NMC के अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ( UGMEB) ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया है.

वर्ष 2020 में कोविड महामारी के बाद CBSE ने कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए सिलेबस कम कर दिया था लेकिन NEET का सिलेबस वैसा का वैसा ही रहा था. मई 2023 में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जहां एक याचिकाकर्ता डॉ. अरविंद गोयल ने सिलेबस की तुरंत घोषणा का अनुरोध किया था ताकि छात्र अपने संशोधन की योजना बना सकें और NEET UG सिलेबस को तर्कसंगत NCERT पुस्तकों के अनुसार पुन: स्वरूपित करने का आग्रह किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार याचिकाकर्ता ने जनहित याचिका में कहा, “CBSE ने वर्ष 2020 में कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए निर्धारित सिलेबस से कुछ अध्याय और पाठ के कुछ हिस्सों को हटा दिया था. हालांकि, उस सेशन के NEET UG के लिए NTA द्वारा कम किए गए सिलेबस को नहीं अपनाया गया था. ये अध्याय और विषय NCERT पाठ्यपुस्तकों में दिए गए थे ताकि जो छात्र NEET UG की तैयारी कर रहे थे, उन्हें कम से कम पाठ्यपुस्तकों में अध्ययन सामग्री की उपलब्धता हो. इस साल, स्थिति अलग है क्योंकि सेशन 2023-24 के लिए NCERT पाठ्यपुस्तकों से कुछ सामग्री भी हटा दी गई है.”

इस बीच, NEET UG 2024 में उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवार NMC की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर सिलेबस चेक कर सकते हैं. NTA ने पहले NEET 2024 परीक्षा तिथि की घोषणा की थी. NEET UG 5 मई, 2024 को आयोजित किया जाएगा. पिछले वर्ष के रुझानों को देखते हुए NTA दिसंबर में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर सकता है.

NEET UG 2024 प्रश्न में चार विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, बोटनी और जीव विज्ञान शामिल हैं. NMC ने वर्ष 2024 परीक्षाओं के लिए NEET सिलेबस में मामूली बदलाव किए हैं. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
NEET UG 2024 केमेस्ट्री सिलेबस
विषय जोड़े गए
पी-ब्लॉक एलिमेंट्स
एक्पैरिमेंटल बेस्ड केमेस्ट्री
केमेस्ट्री से हटाए गए विषय

कक्षा 11वीं के केमेस्ट्री के सिलेबस से हटाए गए विषय कक्षा 12वीं के केमेस्ट्री के सिलेबस से हटाए गए विषय
स्टेट ऑफ मैटर (भौतिक रसायन विज्ञान) सॉलिड स्टेट (फिजिकल केमेस्ट्री)
हाइड्रोजन (इनऑर्गेनिक केमेस्ट्री) सरफेस केमेस्ट्री (फिजिकल केमेस्ट्री)
एस-ब्लॉक (इनऑर्गेनिक केमेस्ट्री) मेटलर्जी (इनऑर्गेनिक केमेस्ट्री)
पर्यावरण रसायन विज्ञान (इनऑर्गेनिक केमेस्ट्री) रोजमर्रा की जिंदगी में पॉलिमर केमेस्ट्री (इनऑर्गेनिक केमेस्ट्री)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विशेषज्ञों का मानना है कि फिजिक्स के लिए कोई भी अध्याय पूरी तरह से हटाया नहीं गया है. रोलिंग मोशन रेनॉल्ड्स नंबर, हीट इंजन और रेफ्रिजरेटर, फोर्स और डैम्प्ड और ऑसिलेशन और डॉप्लर सहित केवल कुछ विषयों को NEET UG 2024 फिजिक्स सिलेबस से बाहर रखा गया है.

NEET UG 2024 Syllabus: बायोलॉजी
बायोलॉजी से हटाए गए विषय

कक्षा 11वीं के बायोलॉजी से हटाए गए सिलेबस कक्षा 12वीं के बायोलॉजी से हटाए गए सिलेबस
एंजियोस्पर्म टैक्सोनोमिक एड
सेकेंडरी ग्रोथ रिप्रोडक्शन इन ऑर्गेनिज्म
जाइलम और फ्लोएम को छोड़कर पौधों में ट्रांसपोर्टेशन खाद्य उत्पादन में वृद्धि के लिए रणनीतियां
खनिज पोषण सक्सेशन
वर्नालाइज़ेशन और बीज प्रसुप्ति पर्यावरण के मुद्दें
सेंस ऑर्गन्स
पाचन एवं अवशोषण

ये भी पढ़ें…
शिक्षा विभाग में 5वीं, 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का मौका, 880 पदों पर होगी बहाली

Tags: NEET, Neet exam



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments