Home Education & Jobs NEET counseling 2023:नीट काउंसलिंग लेट होने से एमबीबीएस एडमिशन में भी हो सकती है देरी

NEET counseling 2023:नीट काउंसलिंग लेट होने से एमबीबीएस एडमिशन में भी हो सकती है देरी

0
NEET counseling 2023:नीट काउंसलिंग लेट होने से एमबीबीएस एडमिशन में भी हो सकती है देरी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी जल्द ही नीट यूजी की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी करेगी, लेकिन अभी तक काउंसलिंग में देरी होने से इसका असर एमबीबीएस के सेशन की शुरुआत पर पड़ेगा। काउंसलिंग लेटे होने से एमबीबीएस का सेशन देरी से शुरू होगा। आपको बता दें कि एनटी ने नीट का रिजल्ट जून में जारी कर दिया था, रिजल्ट जारी होने के बाद अब एक महीने से भी ज्यादा हो गया और एमसीसी अभी भी काउंसलिंग शुरू नहीं कर पाई है। नीट क्वालिफाई छात्र बेसब्री से काउंसिलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

अब उम्मीद लगाई जा रही है कि 15 जुलाई तक इसका शेड्यूल जारी हो जाएगा और अगस्त के आखिक एडमिशन पूरे होने की उम्मीद है। इससे पहले एनएमसी ने कहा था कि 31 जुलाई तक काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त करनी है। इस साल मेडिकल कॉलेजेज में सेशन भी देरी से शुरू होगा। वहीं नीट यूजी की काउंसिलिंग शुरू होने के बाद ही नीट पीजी की काउंसिलिंग शुरू हो पाएगी।

NEET UG 2023 के लिए, काउंसलिंग प्रक्रिया को चार राउंड में विभाजित किया गया है जिसमें राउंडर 1, राउंड 2, मॉप अप और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं। आपको बता दें कि देशभर में 99,313 एमबीबीएस, 27,698 बीडीएस, 52,720 आयुष, और 603 बीवीएससी और एएच सीटों और मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में क्रमशः 542 और 313 सीटों पर एडमिशन के लिए उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link