Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET counselling 2023 Date इस तारीख तक होगी नीट यूजी की काउंसलिंग,...

NEET counselling 2023 Date इस तारीख तक होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, एनएमसी के बताई तारीख


ऐप पर पढ़ें

नेशनल मेडिकल काउंसिल जल्द से जल्द नीट के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने ग्रेजुएट चिकित्सा शिक्षा नियमों (जीएमईआर) के अनुसार काउंसलिंग की आखिरी डेट निश्चित कर दी है। अंडर ग्रेजुएट चिकित्सा शिक्षा नियमों के अनुसार 30 अगस्त के बाद कोई एडमिशन नहीं लिया जाएगा। ग्रेजुएट चिकित्सा शिक्षा नियम ही नहीं एनएमसी ने भी सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि एमबीबीएस एकेडमिक कैलेंडर हर साल से 1 अगस्त से शुरू होगा। GMER 2023 के अनुसार अगर किसी स्टूडेंट का एडमिशन 30 अगस्त के बाद होता है, तो वह कैंसिल समझा जाएगा। 

पिछले सालों के ट्रैंड्स को देखा जाए तो काउंसलिंग जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। पिछले साल तीन दौर की ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद भी एमबीबीएस की 4299, बीडीएस की 1280 और बीएससी नर्सिंग की 352 सीटें खाली रह गई थीं। इसमें राउंड-1, राउंड-2 और माप-अप राउंड शामिल हैं।  कुल एमबीबीएस की 1.07 लाख सीटों में से लगभग 54000 के आसपास सीटें ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं। हर विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेज से कम फीस में एमबीबीएस करना चाहता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments