Monday, July 1, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET, CUET UG 2024 : क्या स्थगित होगी विश्विद्यालय प्रवेश परीक्षा? जानिए...

NEET, CUET UG 2024 : क्या स्थगित होगी विश्विद्यालय प्रवेश परीक्षा? जानिए नया अपडेट


ऐप पर पढ़ें

CUET UG 2024 Date News : स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET UG) 2024 के  कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। चुनाव आयोग ने 16 मार्च 2024 को आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। लोकसभा चुनाव इस साल 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 तक 7 चरणों में होंगे। वहीं सयूईटी यूजी 2024 का संभावित परीक्षा शेड्यूल 15 मई से 31 मई तक है जिसमें लोकसभा चुनाव की तिथियां टकरा रही हैं। ऐसे में अब सीयूईटी परीक्षा का कार्यकम बदले जाने की संभावना है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन ने कहा है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा की तिथियां लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम देखने के बाद परीक्षा तिथियां बदली जाएंगी। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में कहा कि एनटीए की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम अनंतिम है। एक बार लोकसभा की तारीखों के ऐलान के बाद सीयूईटी यूजी की तिथियां फाइनलाइज करेगा। सीयूईटी यूजी का संभावित परीक्षा कार्यक्रम 15 मई से शुरू होगा।

वहीं एक और बड़ी परीक्षा नीट यूजी (National Eligibility cum Entrance Test for Undergraduate) 2024 भी लोकसभा चुनाओं के बीच में पड़ रही है। नीट यूजी परीक्षा 5 मई को होने को प्रस्तावित है।

हालांकि, परीक्षा का आयोजन कराने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से इस बारे में अभी कोई ऐलान नहीं किया गया। नीट यूजी या सीयूईटी यूजी 2024 के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव के बारे में छात्रों को जल्द ही सूचित किया जाएगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा कई विषयों के लिए कई पालियों में और तिथियों में होगी, जबकि नीट यूजी परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी।

मई में आईसीएआई द्वारा चार्टेड अकाउंटैंसी (CA) कोर्स के के लिए होने वाली परीक्षा में हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं, यह परीक्षा  भी लोकसभा चुनावों के कारण प्रभावित हो सकती है। इस संबंध में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटैंट की ओर से मई 2024 परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा। आईसीएआई सीए परीक्षा 19 मार्च 2024 को होने को प्रस्तावित थी। सीए परीक्षा की जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट  www.icai.org पर जा सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments