[ad_1]
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की तिथि जारी कर दी है। 15 फरवरी से 13 मार्च तक दसवीं और 15 फरवरी से दो अप्रैल तक 12वीं की परीक्षा होगी। गत वर्ष के मुकाबले 12वीं में दो दिनों की कटौती है। जेईई व नीट को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तिथि 15 दिन पहले घोषित और शेड्यूल को कम किया है। परीक्षा एक पाली में ली जाएगी। अधिकतर विषयों की परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 तक ली जाएगी।
प्रायोगिक परीक्षा की तिथि पहले ही जारी कर दी है। 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा और दसवीं का आंतरिक मूल्यांकन एक जनवरी से होगा। यह परीक्षा 15 फरवरी तक होनी है।
तिथि विषय
15 फरवरी पेंटिंग
16 फरवरी रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल, टूरिज्म, कृषि आदि वोकेशनल विषय
17 फरवरी हिन्दुस्तानी म्यूजिक
19 फरवरी संस्कृत
20 फरवरी उर्दू, बांग्ला आदि भाषा विषय
21 फरवरी हिन्दी
23 फरवरी एनसीसी, जापानीज, कश्मीरी
24 फरवरी पंजाबी, सिंधि, मलयालम
26 फरवरी अंग्रेजी
28 फरवरी हेल्थ केयर
02 मार्च विज्ञान
04 मार्च गृह विज्ञान, मल्टी स्कील फाउंडेशन कोर्स
05 मार्च जर्मन, नेपाली
07 मार्च सामाजिक विज्ञान
11 मार्च गणित बेसिक और गणित स्टैंडर्ड
13 मार्च कंप्यूटर साइंस
तिथि विषय
15 फरवरी एंटरपेन्योरशिप
16 फरवरी बायोटेक्नोलॉजी
17 फरवरी नृत्य
19 फरवरी हिन्दी
20 फरवरी फूड प्रोडक्शन
21 फरवरी हिन्दुस्तानी म्यूजिक
22 फरवरी अंग्रेजी
23 फरवरी रिटेल, वेब एप्लीकेशन, मल्टी मीडिया
24 फरवरी कंप्यूटर एप्लीकेशन
26 फरवरी टैक्सेशन
27 फरवरी रसायन शास्त्रत्त्
28 फरवरी ब्यूटी एंड वेलनेस
29 फरवरी भूगोल
01 मार्च योगा
05 मार्च हिन्दुस्तानी म्यूजिक
06 मार्च पेंटिंग
07 मार्च लीगल स्टडीज
09 मार्च गणित, अप्लाइड गणित
12 मार्च शारीरिक शिक्षा
13 मार्च गृह विज्ञान
14 मार्च भाषा
15 मार्च मनोविज्ञान
16 मार्च कृषि, मार्केटिंग
18 मार्च अर्थशास्त्रत्त्
19 मार्च जीवविज्ञान
22 मार्च राजनीति शास्त्रत्त्
23 मार्च एकाउंटेंसी
27 मार्च बिजनेस स्टडीज
28 मार्च इतिहास
30 मार्च संस्कृत
एक अप्रैल समाज शास्त्रत्त्
दो अप्रैल कंप्यूटर साइंस
मुख्य विषयों की परीक्षा मार्च में
दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगा। इससे पहले अधिकतर वोकेशनल और अतिरिक्त विषयों की परीक्षा होगी। दसवीं की मुख्य विषय विज्ञान की परीक्षा दो मार्च को होगी। इससे पहले 26 फरवरी को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। वहीं 12वीं बोर्ड के मुख्य विषय रसायन शास्त्रत्त् की परीक्षा 27 फरवरी को ली जाएगी। इसके बाद तमाम मुख्य विषयों की परीक्षा मार्च में होगी।
दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि के साथ शेड्यूल जारी कर दी गयी है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सुविधा हो, इसके लिए इस बार दस दिन पहले तिथि जारी कर दी गयी है।
-संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई
[ad_2]
Source link