Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET, JEE Success: प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल दिल्ली सरकार के स्कूली छात्रों...

NEET, JEE Success: प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल दिल्ली सरकार के स्कूली छात्रों की संख्या तीन गुना बढ़ी- केजरीवाल


ऐप पर पढ़ें

NEET, JEE Main Success: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पिछले दो वर्षों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले सरकारी स्कूली के छात्रों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है। केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हर बच्चे को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक देश का विकास नहीं हो सकता। केजरीवाल ने कहा, ” यह स्टेडियम आज सफल छात्रों से भरा हुआ है क्योंकि इस वर्ष 1,391 छात्रों ने नीट के लिए अर्हता प्राप्त की जबकि 730 छात्रों ने जेईई-मेन और 106 छात्रों ने जेईई-एडवांस्ड में सफलता हासिल की। दो साल पहले, 64 छात्रों ने जेईई-एडवांस्ड, 384 छात्रों ने जेईई-मेन और 496 छात्रों ने नीट में सफलता प्राप्त की थी। ” मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा, ” देश के विकास के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। दिल्ली में सरकारी स्कूल पहले खराब स्थिति में हुआ करते थे, लेकिन, अब छात्रों के माता-पिता भी उन्हीं सरकारी स्कूलों में हमारे द्वारा लाए गए परिवर्तन को स्वीकार करते हैं। ”  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments