Home Education & Jobs NEET : MBBS और BDS सीटों के लिए आए 40,000 आवेदन, 13 हजार ने चुना मैनेजमेंट कोटा

NEET : MBBS और BDS सीटों के लिए आए 40,000 आवेदन, 13 हजार ने चुना मैनेजमेंट कोटा

0
NEET : MBBS और BDS सीटों के लिए आए 40,000 आवेदन, 13 हजार ने चुना मैनेजमेंट कोटा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु की डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के तहत मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए राज्य की सिंगल विंडो काउंसलिंग के तहत एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए कुल 40,199 आवेदन आए हैं। सरकारी कोटे की सीटों के लिए 26,805 उम्मीदवारों ने और  मैनेजमेंट कोटा सीटों के लिए 13,394 अन्य उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा है कि इस साल डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन को पिछले साल की तुलना में 4,000 अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। पिछले साल 36,406 आवेदन प्राप्त हुए थे। डीएमई ने आवेदन की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा दी थी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई  थी। 7 मई को आयोजित हुई नीट परीक्षा में राज्य में 78,000 से अधिक उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। नीट स्कोर के जरिए पैरामेडिकल व आयुष के यूजी कोर्सेज (योग व नैचुरोपैथी को छोड़कर) में भी एडमिशन मिलता है। 

सेलेक्शन सेक्रेटरी आर. मुथुसेल्वन ने कहा कि प्राप्त आवेदनों को देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीट मैट्रिक्स  नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) द्वारा उपलब्ध कराए जाने के बाद ही आधिकारिक तौर पर जारी किया जाएगा। 

AIQ कोटे से नीट काउंसलिंग 2023 ( NEET counselling 2023 ) का शेड्यूल जल्द 

– एमसीसी काउंलिंग के द्वारा सभी एम्स की 100 फीसदी सीटों को भरा जाएगा। इसके अलावा 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी – बीएचयू, एएमयू, जामिया की 100 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग एमसीसी ही करवाएगा। 

 – जिपमर के दोनों कैंपस पुडुचेरी व कराइकल की 100 फीसदी सीटें एमएससी काउंसलिंग से ही भरी जाएंगी।

– – डीयू कोटा (दिल्ली कोटा) के 15 फीसदी AIQ के अलावा 85 प्रतिशत राज्य कोटा की सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करवाता है। 

– आईपीयू सेंट्रल कॉलेज (वीएमएमसी व ABVIMS, ईएसआईसी डेंटल)  

– इनके अलावा विभिन्न राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेजों के ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करता है। 

– संबंधित राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी अपने नियमों के मुताबिक 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग आयोजित करती है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी आयोजित करती है।

[ad_2]

Source link