Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET : MBBS में दाखिला चाह रहे 1865 अभ्यर्थी नीट काउंसलिंग से...

NEET : MBBS में दाखिला चाह रहे 1865 अभ्यर्थी नीट काउंसलिंग से किए गए बाहर, जानें वजह


ऐप पर पढ़ें

नीट नीट के दूसरे राउंड की काउंसलिंग से 1865 अभ्यार्थी बाहर हो गए हैं। इन अभ्यर्थियों ने सिक्योरिटी फीस नहीं जमा की है। लिहाजा इन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से बाहर कर दिया गया है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय की तरफ से नोटिस भी जारी कर दी गई है। पहले राउंड की काउंसलिंग से भी 1560 अभ्यर्थी बाहर हो गए थे। इनमें 1300 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण के बाद तय धरोहर राशि जमा नहीं की थी। जबकि 260 अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों में कमी मिली थी।

यूजी में दूसरे चरण की काउंसलिंग के तहत एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच हुई। जांच के बाद सिक्योरिटी फीस जमा करनी थी। उम्मीदवारों को सरकारी राज्य कोटा सीटों के लिए 30 हजार, निजी मेडिकल कॉलेजों की सीटों के लिए दो लाख और निजी डेंटल कॉलेजों की सीटों के लिए एक लाख रुपए की सिक्योरिटी फीस जमा करना अनिवार्य था।

NEET : MBBS, BDS एडमिशन में पकड़ी 4 नीट पास छात्रों की चालाकी, दाखिला प्रक्रिया से किए गए बाहर

1865 अभ्यर्थियों ने तय सिक्योरिटी फीस जमा नहीं की। लिहाजा इन अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है। इन अभ्यर्थियों की सूची चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments