Home Education & Jobs NEET MDS:कल है परीक्षा, जानें- परीक्षा केंद्र में किन चीजों को लेकर जाने की है मनाही

NEET MDS:कल है परीक्षा, जानें- परीक्षा केंद्र में किन चीजों को लेकर जाने की है मनाही

0
NEET MDS:कल है परीक्षा, जानें- परीक्षा केंद्र में किन चीजों को लेकर जाने की है मनाही

[ad_1]

NEET MDS की परीक्षा का आयोजन कल किया जाना है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे यूजर आईडी , पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा, जो सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं परीक्षा के दिन किन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स।

NEET MDS 2024 Admit Card- डायरेक्ट लिंक

सबसे पहले बता दें, NEET MDS 2024 पूरे भारत में कई परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से आयोजित की जाएगी।  परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है: भाग ए में 100 प्रश्न हैं और भाग बी में 140 प्रश्न हैं। नतीजे 18 अप्रैल तक जारी कर दिए जाएंगे।

– परीक्षण स्थल में प्रवेश पर भीड़ से बचने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी जाती है, बता दें, परीक्षा शुरू होने के समय से 30 मिनट पहले रिपोर्टिंग काउंटर बंद हो जाएगा।

– परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कोई भी स्टेशनरी वस्तु जैसे स्टडी मैटेरियल, नोट्स, प्लास्टिक थैली, कैलकुलेटर, पेन, लेखन पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, माइक्रोफोन, पेजर, हाथ की घड़ी/हेल्थ बैंड, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर।,कंगन, अंगूठियां, झुमके, नोजपिन, चेन/हार, पेंडेंट, बैज, ब्रोच, पर्स, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी  जैसे वस्तुएं. कोई भी खाने की चीज  पानी की बोतल आदि लेकर नहीं आना है।

उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जरूर आना है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसी के साथ वे सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, या आधार कार्ड (फोटो के साथ) लेकर आ सकते हैं।

[ad_2]

Source link