NEET MDS 2024 admit card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने को NEET MDS के एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी 2024 परीक्षा के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर लॉगइन कर सकते हैं।
NEET MDS 2024 Admit Card- डायरेक्ट लिंक
NEET MDS के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी , पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करना होगा। जिसके बाद ही एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
NEET MDS का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 18 मार्च 2024 को किया जाएगा। उम्मीदवार लंबे समय से एडमिट कार्ड जारी होने का इंताजर कर रहे थे। परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा, जो सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं, ताकि बिना किसी परेशानी के सही समय पर परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश कर लें।
NEET MDS 2024 Admit Card: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
– सबसे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाना होगा।
– फिर होम पेज पर आपको “Examination” लिंक पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपको “NEET MDS” लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर “Application Link” पर क्लिक करना होगा।
– अब आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करते हुए सबमिट करना होगा। जिसके बाद NEET MDS 2024 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– इसे डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
आपको बता दें, बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर आने नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए A4 साइज के पेपर का इस्तेमाल करें। इसी के साथ परीक्षा केंद्र में अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान या किताब, स्टडी मैटेरियल लेकर न जाएं। पकड़े जाने पर उम्मीदवारी की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।