NEET PG 2023 : नीट पीजी 2023 की आवेदन प्रक्रिया आज 7 जनवरी से शुरू होगी। आज दोपहर 3 बजे से आवेदन का लिंक एक्टिव होगा। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( एनबीईएमएस ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर इस संबंध में ताजा नोटिस जारी कर दिया है। नीट पीजी 2023 सूचना बुलेटिन भी जारी कर दिया गया है। पहले आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन इसे टाल दिया गया था। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2023 तय की गई है। नीट पीजी का आयोजन 5 मार्च को होगा। नोटिस के मुताबिक परिणाम 31 मार्च 2023 तक जारी कर दिया जाएगा।
नीट पीजी परीक्षा के जरिए ही एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, पीजी डीएनबी कोर्सेज में दाखिला मिलता है। हर साल लाखों की संख्या में एमबीबीएस डिग्रीधारक युवा इस परीक्षा में बैठते हैं।
आवेदन फीस – जनरल कैटेगरी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस – 4250 रुपये
एससी, दिव्यांग व एसटी – 3250
योग्यता – एमबीबीएस डिग्रीधारक या प्रोविजनल एमबीबीएस डिग्री वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
अहम तिथियां
आवेदन – 7 से 27 जनवरी (रात 11.55 बजे तक)
आवेदन में करेक्शन – 30 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक
एडमिट कार्ड मिलेंगे – 27 फरवरी 2023
परीक्षा तिथि – 5 मार्च 2023
नीट पीजी की पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कटऑफ तिथि – 31 मार्च 2023
नीट पीजी पास करने वाले अभ्यर्थियों का काउंसलिंग के जरिए दाखिला मिलेगा। ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग डीजीएचएस के एमसीसी द्वारा आयोजित की जाएगी। डीजीएचएस के एमसीसी द्वारा डीम्ड / केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 100 फीसदी सीटों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। एमसीसी द्वारा 100 फीसदी ऑल इंडिया ओपन डीएनबी सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगा।
आखिरी प्रवेश परीक्षा हो सकती है
मार्च 2023 में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर ( नीट पीजी ) इस तरह की आखिरी परीक्षा हो सकती है क्योंकि इसके बाद पीजी मेडिकल कोर्सेज में दाखिला एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा दिये जाने वाले नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी – NeXt Exam ) के नतीजों पर आधार पर होगा। दिसंबर 2023 में नेक्स्ट ( एनईएक्सटी ) आयोजित हो सकता है। यदि परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित की जाती है, तो 2019-2020 बैच के एमबीबीएस छात्रों को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के नतीजों का इस्तेमाल 2024-2025 बैच से स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए भी किया जाएगा।
एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों को देना होगा नेक्स्ट एग्जाम
एनएमसी अधिनियम के अनुसार एनईएक्सटी, एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए होने वाली एक सामान्य योग्यता परीक्षा होगी, जो आधुनिक चिकित्सा पद्धति की प्रैक्टिस करने के लिए एक लाइसेंस परीक्षा, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के वास्ते योग्यता-आधारित प्रवेश परीक्षा और भारत में प्रैक्टिस करने के इच्छुक विदेशी चिकित्सा स्नातकों के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगी।