Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET PG 2023: इन उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन विंंडो फिर खोली गई

NEET PG 2023: इन उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन विंंडो फिर खोली गई


ऐप पर पढ़ें

NEET PG 2023 : नीट पीजी 2023 की आवेदन फिर से खोले गए हैं। अब नीटी पीजी के लिए आवेदन उन अभ्यार्थियों के लिए खोले गए हैं जिन्होंने 1 जुलाई से 11 अगस्त तक इंटर्नशिप की है वो भी आावेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की  आखिरी तारीक कल 27 जनवरी थी, अब ऐसे अभ्यार्थी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( एनबीईएमएस ) की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमबीबीएस उम्मीदवारों के लिए एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने की समय-सीमा 30 जून से बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी है। इससे पहले 13 जनवरी को इंटर्नशिप पूरी करने की समय-सीमा 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून की गयी थी।

 नीट पीजी का आयोजन 5 मार्च को होगा। नोटिस के मुताबिक परिणाम 31 मार्च 2023 तक जारी कर दिया जाएगा। नीट पीजी परीक्षा के जरिए ही एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, पीजी डीएनबी कोर्सेज में दाखिला मिलता है। हर साल लाखों की संख्या में एमबीबीएस डिग्रीधारक युवा इस परीक्षा में बैठते हैं। जनरल कैटेगरी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन फीस 4250 रुपये है। वहीं एससी, दिव्यांग व एसटी –  3250 रुपए है। एमबीबीएस डिग्रीधारक या प्रोविजनल एमबीबीएस डिग्री वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

अहम तिथियां 

एडमिट कार्ड मिलेंगे – 27 फरवरी 2023

परीक्षा तिथि – 5 मार्च 2023

नीट पीजी की पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कटऑफ तिथि – 31 मार्च 2023



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments