Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET PG 2023 : एनबीई कल बंद करेगा नीट पीजी फॉर्म करेक्शन...

NEET PG 2023 : एनबीई कल बंद करेगा नीट पीजी फॉर्म करेक्शन की विंडो, natboard.edu.in पर देखिए अपडेट


ऐप पर पढ़ें

NEET PG 2023 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर नीट पीजी 2023 के लिए करेक्शन विंडो कल, 20 फरवरी 2023 को बंद कर दी जाएगी। ऐसे में नीट पीजी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यदि अपने आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन करना चाहते हैं तो लास्ट डेट समाप्त होने से पहले ही फॉर्म एडिट कर लें। नीट पीजी के अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में संशोधन ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर कर सकते हैं।

एनबीई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, करेक्शन विंडो बंद होने की तिथि नजदीक आ गई है इसके बावजूद कुछ अभ्यर्थियों ने निर्देशों के अनुरूप अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर/अंगूठा निशान में संशोधन नहीं  किया। या कहें तो इस संबंध में अपडेट दस्तावेज अपलोड नहीं किए। ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में  अपलोड की गई अपनी फोटो एक बार फिर से चेक कर लेना चाहिए।

बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की है  कि जिनकी फोटो में संशोधन की जरूरत है। आगे अभ्यर्थियों  की सूची देख सकते हैं।

NEET PG Candidates List for Correction

नीट पीजी 2023 फॉर्म में ऐसे करें करेक्शन:

  1. एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिख रहे लिंक NEET PG 2023 पर जाएं।
  3. अब एक पीडीएफ खुलेगा जिसमें अभ्यर्थी करेक्शन लिंक चेक कर सकते हैं।
  4. अब  लिंक पर क्लिक  कर लॉगइन करें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments