ऐप पर पढ़ें
NEET PG Counselling 2023: मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2023 की तीसरे राउंड के के रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।मेडिकल काउंसिल कमेटी कल यानी 13 सितंबर को च्वाइज फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा के लिए विंडो बंद करेगा। जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वो अपनी च्वाइज mcc.nic.in पर जाकर लॉक कर सकते हैं। मेडिकल कॉलेजों में पीजी के 50 प्रतिशत सीटों पर ऑल इंडिया कोटा के तहत नामांकन होगा। शेष 50 प्रतिशत सीटों पर राज्य की काउंसिलिंग के तहत सीट आवंटित होगा।