[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
NEET PG 2023 Counselling: बाबा फरीद विश्वविद्यालय ऑफ हेल्थ साइंसेज, पंजाब ने पंजाब नीट पीजी 2023 काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल, 17 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और 23 जुलाई 2023 तक चलेगा। नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी बीएफयूएचएस की वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, 18 फीसदी जीएसटी के साथ आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2023 है। आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय के पेमेंट गेटवे के जरिए जमा कराया जा सकता है। पीसीएमएस वर्ग के अभ्यर्थी, एनआरआई अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन की स्कैन्ड कॉपी 26 जुलाई 2023 तक जमा करा सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने नीट पीजी परीक्षा पास की है वे काउंसिलिंग राउंड में भाग ले सकते हैं। इस काउंसिलिंग के जरिए अभ्यर्थियों को एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, एमडीएस, डीएनबी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (MD/MS/PG Diploma, MDS, DNB) में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। इन कोर्सों में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को यहां दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करना होगा।
Direct link to apply for Punjab NEET PG 2023 Counselling
पंजाब नीट पीजी 2023 काउंसिलिंग के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन:
- बीएफयूएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Punjab NEET PG 2023 Counselling registration पर क्लिक करें।
- आवेदन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
- आवेदन फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें यदि जरूरी हों।
- आवेदन सब्मिट करें आवेदन रशीद डाउनलोड करें।
- आवेदन की हार्ड कॉपी भी प्रिंटआउट कराकर अपने पास रख सकते हैं।
अभ्यर्थियों को एडमिशन आवेदन शुल्क के रूप में 5000 रुपए और 18 फीसदी की जीएसटी यानी कुल (Rs. 5900/-) रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी अ वर्ग के अभ्यर्थियों को जीएसटी समेत 2950 रुपए जमा कराने होंगे।
[ad_2]
Source link