Home Education & Jobs NEET PG 2023: natboard.edu.in पर एडिट विंडो हुई ओपन, 20 फरवरी तक करें बदलाव

NEET PG 2023: natboard.edu.in पर एडिट विंडो हुई ओपन, 20 फरवरी तक करें बदलाव

0
NEET PG 2023: natboard.edu.in पर एडिट विंडो हुई ओपन, 20 फरवरी तक करें बदलाव

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2023 के लिए एडिट विंडो खोल दी है। जो उम्मीदवार अपने फॉर्म में  बदलाव करना चाहते हैं, वे NBE की आधिकारिक साइट natboard.edu.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, गलत इमेज में बदलाव करने के लिए एडिट और सेलेक्टिव फाइनल विंडो खोली गई है। बता दें, कुछ उम्मीदवारों ने निर्देशों के अनुसार इमेज, हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान का सही साइज अपलोड नहीं किया था। ये देखने के बाद  NBE ने एडिट विंडो खोलने का निर्णय है।  बता दें, फोटो इमेज को करेक्ट करने के लिए उम्मीदवारों को 20 फरवरी तक का समय दिया गया है। आखिरी तारीख से पहले उम्मीदवार कितनी भी बार इमेज को एडिट कर सकते हैं। आइए नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से जानते हैं कि कैसे कर सकते हैं एडिट।

NEET PG 2023 Edit Window- Direct Link

NEET PG 2023: ऐसे कर सकेंगे इमेज की एडिटिंग

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर उपलब्ध “NEET PG एडिट” नोटिस पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार लिंक को चेक कर सकते हैं।

स्टेप 4-  लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन करें।

स्टेप 5-  इमेज में बदलाव करें और सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 6-  अब पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।


बता दें, पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए NEET PG 2023 का आयोजन 5 मार्च को किया जाएगा।  हजारों मेडिकल उम्मीदवार NEET PG 2023 को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। छात्र स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुरोध कर रहे हैं कि परीक्षा को दो से तीन महीने के लिए टाल दिया जाए। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने घोषणा की थी कि NEET PG 2023 इस साल 5 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

 

[ad_2]

Source link