Home National NEET Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट का खत्म होने वाला है इंतजार, neet.nta.nic.in पर आ गई फाइनल आंसर की

NEET Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट का खत्म होने वाला है इंतजार, neet.nta.nic.in पर आ गई फाइनल आंसर की

0
NEET Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट का खत्म होने वाला है इंतजार, neet.nta.nic.in पर आ गई फाइनल आंसर की

[ad_1]

नई दिल्ली (NEET UG Result 2025 Timing LIVE). नीट यूजी परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट यूजी फाइनल आंसर की 2025 जारी कर दी है. इसका मतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अब किसी भी वक्त नीट यूजी रिजल्ट 2025 की घोषणा कर सकता है. नीट यूजी रिजल्ट 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स वेबसाइट के साथ ही एनटीए के एक्स अकाउंट पर भी चेक कर सकते हैं.

नीट यूजी 2025 में पास होने वाले स्टूडेंट्स को नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल होना होगा. फिर उनकी रैंक और वरीयता के हिसाब से उन्हें देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा (NEET Result 2025). सभी फॉर्मेलिटीज को टाइम पर पूरा करने वाले कैंडिडेट्स को ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा. नीट रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी जानकारी एनटीए के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी शेयर की जाएगी. नीट यूजी फाइनल आंसर की 2025 में बदलाव का मौका नहीं दिया जाएग.

NEET UG 2025 LIVE: नीट यूजी परीक्षा कितनी भाषाओं में हुई थी?

नीट यूजी 2025 लाइव: नीट यूजी परीक्षा 13 भाषाओं में हुई थी – हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, असमिया, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, ओडिया, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और उर्दू.

NEET UG Result 2025 Timing LIVE: नीट यूजी रिजल्ट कितने बजे जारी होगा?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: नीट यूजी रिजल्ट आज, 14 जून 2025 को किसी भी वक्त जारी हो सकता है. एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2025 टाइमिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है.

MBBS Full Form LIVE: मेडिकल कोर्सेस के फुल फॉर्म

एमबीबीएस फुल फॉर्म लाइव: नीट में सफल उम्मीदवार विभिन्न मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं-

MBBS- बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी
BDS- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
BAMS- बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
BHMS- बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
BSMS- बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी
BUMS- बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी

NEET UG Result 2025 LIVE: पिछले साल नीट यूजी में कितने कैंडिडेट्स सफल हुए थे?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: पिछले साल यानी 2024 में कुल 23,33,162 उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. इनमें से कुल 13,15,853 कैंडिडेट्स सफल हुए थे. इन सफल उम्मीदवारों में 13,349,40 छात्राएं, 9,98,205 छात्र और 17 थर्ड जेंडर थे.

NEET UG Helpline Number LIVE: नीट यूजी हेल्पलाइन नंबर

नीट यूजी रिजल्ट लाइव: अगर किसी उम्मीदवार को नीट यूजी रिजल्ट से जुड़ी कोई शिकायत है तो वे अपने प्रश्न neetug2025@nta.ac.in पर भेज सकते हैं और हेल्पलाइन नंबर- 011-69227700 और 40759000 पर संपर्क भी कर सकते हैं.

NEET UG Result 2025 LIVE: नीट यूजी फाइनल आंसर की से रिजल्ट पर क्या असर पड़ेगा?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: नीट यूजी फाइनल आंसर की के आधार पर ही नीट यूजी 2025 का रिजल्ट तैयार किया जाएगा. इसे किसी भी तरह से चुनौती नहीं दी जा सकती है. नीट यूजी रिजल्ट अगले कुछ घंटों में जारी होने की संभावना है.

NEET UG Paper Analysis 2025 LIVE: नीट यूजी पेपर एनालिसिस

नीट यूजी पेपर एनालिसिस 2025 लाइव: नीट यूजी पेपर देने वाले स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट इस साल का पेपर काफी कठिन बता रहे हैं.

फिजिक्स: विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल फिजिक्स का सेक्शन सबसे कठिन था, जिसमें कॉन्सेप्ट-बेस्ड और गणना-आधारित सवालों का मिश्रण था. कई सवालों को हल करने के लिए एक से अधिक चैप्टर्स की समझ जरूरी थी.

केमिस्ट्री: मध्यम से कठिन, कुछ सवालों में एक से अधिक सही उत्तर की संभावना थी, जिसके कारण आपत्तियां दर्ज की गईं. फाइनल आंसर की में इन आपत्तियों के आधार पर कुछ संशोधन किए गए हैं.

बायोलॉजी: तुलनात्मक रूप से आसान, लेकिन कुछ सवाल NCERT से बाहर के थे, जिससे विवाद हुआ. फाइनल आंसर की में कुछ सवालों के उत्तर संशोधित किए गए हैं.

NEET UG Result 2025 LIVE: नीट यूजी मार्किंग स्कीम

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: नीट यूजी रिजल्ट जारी होने से पहले उसकी मार्किंग स्कीम समझना जरूरी है.

सही या सबसे सटीक उत्तर के लिए: चार अंक (+4).
गलत विकल्प मार्क करने पर 1 अंक काटा जाएगा (-1).
छोड़े गए या फिर प्रश्न में गड़बड़ी वाले प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा (0).

NEET UG Result 2025 LIVE: किस राज्य से सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने दी नीट यूजी परीक्षा?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: इस साल नीट यूजी परीक्षा देने वालों में यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के स्टूडेंट्स की संख्या सबसे ज्यादा रही है. यूपी से 3,38,529, महाराष्ट्र से 2,48,746, राजस्थान से 2,03,606, कर्नाटक से 1,49,121, बिहार से 1,44,854, तमिलनाडु से 1,39,526, केरल से 1,26,233, मध्यप्रदेश से 1,19,864, पश्चिम बंगाल से 1,09,271, गुजरात से 82,461, तेलंगाना से 72,507, हरियाणा से 60,687, ओडिशा से 60,485 दिल्ली से 59,560, आंध्र प्रदेश से 59,024, जम्मू-कश्मीर से 51,517 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी. नॉर्थ ईस्ट से कैंडिडेट्स की संख्या कम रही. नागालैंड से 3909, मेघालय से 3846, मिजोरम से 2431, मणिपुर से 10,198 और सिक्किम से 1181 उम्मीदवार हैं. वहीं, भारत के बाहर से 4566 उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा दी थी.

NEET UG Final Answer Key 2025 LIVE: नीट यूजी फाइनल आंसर की जारी

नीट यूजी फाइनल आंसर की 2025 लाइव: नीट यूजी फाइनल आंसर की neet.nta.nic.in पर अपलोड कर दी है. वेबसाइट के होमपेज पर News and Events सेक्शन में जाकर नीट यूजी फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं.

NEET UG Result 2025 LIVE: पिछले 5 सालों में नीट यूजी रिजल्ट कब-कब आया?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: पिछले 5 सालों में नीट यूजी रिजल्ट इन डेट्स को जारी हुए थे-

2024: 4 जून
2023: 13 जून
2022: 7 सितंबर
2021: 1 नवंबर
2020: 16 अक्टूबर

NEET UG Result 2025 LIVE: नीट यूजी टॉपर लिस्ट आएगी?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: नीट यूजी 2025 रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा के साथ एनटीए एक ​​प्रेस नोट जारी करेगा. इसमें पास हुए कुल उम्मीदवारों की संख्या, टॉप स्कोरर के नाम और कैटेगरी वाइज प्रदर्शन के आंकड़े शामिल होंगे. इस प्रेस रिलीज में AIR 1 हासिल करने वाले कैंडिडेट्स की डिटेल्स भी दी जाएंगी.

NEET UG Result 2025 LIVE: नीट यूजी रिजल्ट के साथ क्या जानकारी मिलेगी?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: एनटीए कैलेंडर 2025 के अनुसार, नीट यूजी रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया जाएगा. नीट रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ और स्कोरकार्ड भी जारी किए जाएंगे. इस साल 20 लाख से ज्यादा युवाओं ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. कैंडिडेट्स एनटीए नीट वेबसाइट से ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.

NEET UG Result 2025 LIVE: क्या नीट यूजी फाइनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: नीट यूजी फाइनल आंसर की स्कोरकार्ड यानी रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी. इस पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका नहीं दिया जाएगा. इसमें दर्ज आंसर्स ही फाइनल माने जाएंगे.

NEET UG Result 2025 LIVE: नीट यूजी परीक्षा टाइमलाइन

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: नीट यूजी परीक्षा 04 मई 2025 को हुई थी. इसके बाद एनटीए ने 3 जून 2025 को OMR शीट के साथ नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी. उम्मीदवारों को 5 जून तक इस पर आपत्ति दर्ज कराने की अनुमति दी गई थी. अब उसी के आधार पर फाइनल आंसर की और सरकारी रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

NEET UG Result 2025 LIVE: नीट यूजी रिजल्ट कैसे चेक करें?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: नीट यूजी सरकारी रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in विजिट करें.

2- होमपेज पर ‘View NEET-UG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.

3- लॉगिन पेज पर एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन एंटर करें.

4- ‘Submit’ पर क्लिक करें.

5- नीट रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

6- ‘Print’ बटन पर क्लिक करके रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

7- रिजल्ट की कॉपी सेव करें और प्रिंटआउट लें.

NEET UG Result 2025 LIVE: नीट यूजी रिजल्ट कब और कहां जारी होगा?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: नीट यूजी रिजल्ट आज, 14 जून 2025 को neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. एनटीए एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, नीट यूजी रिजल्ट 2025 आज ही जारी होने की संभावना है. डेट आगे बढ़ने पर सूचित किया जाएगा.

[ad_2]

Source link