Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET tie breaker: नीट में समान अंक आने पर Physics को तरजीह

NEET tie breaker: नीट में समान अंक आने पर Physics को तरजीह


ऐप पर पढ़ें

NEET tie breaker:  राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने नीट यूजी में समान अंक आने पर जीव विज्ञान की बजाय भौतिक विज्ञान के अंकों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। अभी ऐसे मामले में जीव विज्ञान के अंकों को प्राथमिकता दी जाती थी। उसके बाद रसायन विज्ञान और भौतिकी के अंकों को तरजीह मिलती थी। स्नातक चिकित्सा शिक्षा विनियम-2023 के अनुसार, अगर सभी विषयों में समान अंक हुए तो कंप्यूटर से ड्रॉ निकालकर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। लॉटरी निकालने में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा। नए नियम दो जून को अधिसूचित किए गए और इनके अगले साल से लागू किए जाने की उम्मीद है। इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और एनएमसी विचार-विमर्श करेंगे।

नीट में कई छात्रों के समान अंक हुए तो भौतिक विज्ञान के अंकों को प्राथमिकता मिलेगी, उसके बाद रसायन विज्ञान के अंक और फिर जीव विज्ञान के अंकों को। वर्तमान में दो या इससे अधिक के समान अंक होने पर जीव विज्ञान के अंक को प्राथमिकता दी जाती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments