Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET UG :नीट यूजी के लिए चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन, टाई...

NEET UG :नीट यूजी के लिए चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन, टाई ब्रेकिंग के नए रूल्स


ऐप पर पढ़ें

NEET UG Registration-राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च रात 11: 50 बजे तक है। आवेदन के लिए सामान्य अभ्यर्थी को 1700 रुपए, ओबीसी को 1600 रुपए, एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थी को 1000 रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में देना होगा। परीक्षा पांच मई को देशभर के 554 केंद्रों पर पेपर-पेन मोड पर होगी। एनटीए ने इस बार टाई ब्रेकिंग के नए रूल्स जारी किए है। इसमें विषयों में अंक अथवा परसेंटाइल की स्थितियों में कंप्यूटराइज्ड लॉटरी से मेरिट अथवा रैंक का निर्धारण होगा। एनटीए ने नीट यूजी के संबंध में टाई ब्रेकिंग के नए रूल्स जारी किए हैं। इसके तहत दो अथवा इससे अधिक अभ्यर्थियों के एक समान अंक अथवा परसेंटाइल होने की स्थिति में मेरिट के आधार पर रैंक दिया जाएगा।

टाई ब्रेकिंग का नये रूल्स जारी

पहला, जिस विद्यार्थी के बायोलॉजी में बॉटनी और जूलॉजी में उच्च अंक अथवा परसेंटाइल होगा, दूसरा जिस विद्यार्थी के केमेस्ट्री में उच्च अंक अथवा परसेंटाइल होंगे, तीसरा जिस विद्यार्थी के फिजिक्स में उच्च अंक अथवा परसेंटाइल होंगे तथा जिस विद्यार्थी की तीनों स्थितियां एक समान हुईं तो फिर मेरिट अथवा रैंक का निर्धारण कंप्यूटर अथवा आईटी के माध्यम से लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा।

पहले था यह नियम

नीट यूजी में पहले यह नियम था कि जिस विद्यार्थी की उम्र अधिक होती थी, उसकी मेरिट ऊपर रहती थी। अब बदलाव किया गया है। विशेष जानकारी अभ्यर्थी वेबसाइट www.neet.ntaonline.in या https//exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments