ऐप पर पढ़ें
NEET UG 2023 : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की आवेदन प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि मार्च में किसी भी हाल में इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसका नोटिफिकेशन जारी होते ही रजिस्ट्रेशन करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा की तारीख 7 मई 2023 तय की है। नीट यूजी में आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 31 दिसंबर 2023 तक 17 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। नीट यूजी परीक्षा देने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास करना अनिवार्य है।
पिछले साल 16 लाख 14 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 95 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए थे। नीट परीक्षा के जरिए ही छात्र देश भर के मेडिकल कॉलेजों (542 मेडिकल, 313 डेंटल, 15 एम्स, 2 जिपमर, 914 आयुष, और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेज में) में संचालित एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं।
NIRF Ranking 2022: जानें टॉप -5 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट के बारे में
1- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज, नई दिल्ली
2- पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
3- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
4- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज, बैंगलोर
5- संजय गांधी पोस्टग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज, लखनऊ
NIRF Ranking 2022: जानें- टॉप- 10 डेंटल कॉलेज के बारे में
1. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, उडुपी
2. डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे
3. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
4. मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली
5. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
6. ए.बी.शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, मंगलुरु
7. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलोर
8. श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
9. एसडीएम कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, धारवाड़
10. एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई