[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन सुधार 18 मार्च से होगा। छात्र 20 मार्च तक सुधार कर सकते हैं। एनटीए ने अधिसूचना वेबसाइट पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर यूनिक पंजीयन नंबर तथा पासवर्ड डालकर अपने आवेदन फॉर्म को देख सकते हैं। अगर कोई गलती है तो उसमें सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार पिता और माता का नाम, कैटेगरी, सब-कैटेगरी, परीक्षा शहर और मीडियम, योग्यता और कक्षा 10 और 12 के उत्तीर्ण वर्ष की डिटेल्स में करेक्शन कर सकते हैं। फॉर्म सुधार विंडो के दौरान, नीट फॉर्म में मोबाइल नंबर, पता और ईमेल पते के विवरण में कोई बदलाव की अनुमति नहीं है। यदि आपके अपलोड किए गए कैटेगरी और सब कैटेगरी और अन्य दस्तावेज सही नहीं हैं, तो आप करेक्शन विंडो के दौरान नए दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं
एनटीए ने कहा है कि 20 मार्च के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। नीट के लिए आवेदन करने की विंडो अभी खुली हुई है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2024 है। आवेदनों की संख्या रिकॉर्ड 25 लाख के पार पहुंच चुकी है।
MBBS : कम NEET मार्क्स में भारत से बाहर कहां मिलता है एमबीबीएस में एडमिशन, देखें नियम व कॉलेज लिस्ट
नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगी। नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।
रिकॉर्ड तोड़ नीट अभ्यर्थियों के लिए देश में वर्तमान में एमबीबीएस की सिर्फ 108940 सीटें हैं। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 74 मेडिकल कॉलेज हैं। हालांकि सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटें 11745 कर्नाटक में हैं।
[ad_2]
Source link