Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET UG counseling 2023 के राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज...

NEET UG counseling 2023 के राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी


ऐप पर पढ़ें

NEET UG Counselling 2023 : मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट  mcc.nic.in पर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा अगर आपको सीट अलॉटमेंट लैटर और रिपोर्टिंग डाउनलोड करना है, तो आप आज डाउऩलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप पीडीएफ देख सकते हैं। NEET UG Round-2 seat allotment result 

अब उम्मीदवारों को उन्हें जो कॉलेज अलॉट किए गए हैं वहां जाकर पोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग के लिए 20 अगस्त से 28 अगस्त की तारीख तय की गई है। एमसीसी राउंड वन के एडमिशन के आधार पर अपडेटेड एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सीट मैट्रिक्स जारी करेगा। नीट काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित होंगे। इसके बाद बाकी बची हुई सीटों के लिए राउंड-3 आयोजित किया जाएगा।

राउंड 3

रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान – 31 अगस्त से 4 सितंबर तक

चॉइस फिलिंग, लॉकिंग-  1 सितंबर से 5 सितंबर तक

चॉइस-लॉकिंग – 5 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक

सीट आवंटन की प्रक्रिया – 6 सितंबर से 7 सितंबर

रिजल्ट – 8 सितंबर

अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि- 9 सितम्बर

आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 10 सितंबर से 18 सितंबर तक 

स्ट्रे वैकेंसी राउंड

रजिस्ट्रेशन – 21 सितंबर से 23 सितंबर (दोपहर 12 बजे तक)

च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग-  22 सितंबर से 24 सितंबर तक

चॉइस-लॉकिंग- 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक 

सीट आवंटन प्रक्रिया-  25 सितंबर

रिजल्ट-  26 सितंबर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments