Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsNEET UG Counselling 2023: नीट काउंसलिंग से पहले अहम नोटिस जारी, आज...

NEET UG Counselling 2023: नीट काउंसलिंग से पहले अहम नोटिस जारी, आज से करना होगा यह काम


ऐप पर पढ़ें

NEET UG Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ( एमसीसी) ने नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू होने से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उन छात्रों के लिए अहम नोटिस जारी किया है जो अपनी कैटेगरी एनआरआई (नॉन रेजिडेंट इंडियन) स्टेटस में बदलना चाहते हैं। नोटिस के मुताबिक जो स्टूडेंट्स एनआरआई होने का दावा कर रहे हैं और अपनी नागरिकता भारतीय से एनआरआई में बदलना चाहते हैं, वे 19 जुलाई सुबह 10 बजे से 21 जुलाई सुबह 10 बजे के बीच ug.nri.mcc@gmail.com पर मेल करके राष्ट्रीयता में बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं। ईमेल के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट भी अटैच करने होंगे। 

एमसीसी ने कहा, “तय समायवधि में ही ईमेल स्वीकार किया जाएगा। उम्मीदवार सिर्फ एक ही मेल भेजेंगे और इसी के साथ सभी संबंधित दस्तावेज अटैच करेंगे।”

एक बार जब उम्मीदवार की कैटेगरी भारतीय से एनआरआई में बदल जाएगी तो आवेदक को नीट काउंसलिंग के शेष सभी राउंड में एनआरआई माना जाएगा। उम्मीदवार अपनी राष्ट्रीयता बदलने के बाद मुस्लिम अल्पसंख्यक कोटा और जैन अल्पसंख्यक कोटा, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस या किसी अन्य कोटा के तहत लाभ नहीं उठा पाएंगे।

NEET UG Counselling 2023 dates: MBBS एडमिशन के लिए नीट काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, अहम तिथियां

NEET UG Counselling: राष्ट्रीयता में बदलाव के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

– ऐसे डॉक्यूमेंट्स जो यह दावा करते हैं कि स्पोन्सर एक एनआरआई (पासपोर्ट, स्पोन्सर का वीजा) है।

– कोर्ट के आदेशानुसार उम्मीदवार के साथ एनआरआई के संबंध का उल्लेख करना होगा।

– स्पोंसर का एफिडेविट कि वह उम्मीदवार के पूरे कोर्स की फीस वहन करेगा। यह नोटरी से अटेस्टेड हो।

–  स्पोंसर का दूतावास प्रमाण पत्र ।

– उम्मीदवार का NEET UG स्कोर कार्ड।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments