NEET UG counselling 2023 dates : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट यूजी फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू होंगे। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। नीट यूजी काउंसलिंग 2023 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2023 है। उम्मीदवार 22 जुलाई से 26 जुलाई तक मेडिकल कॉलेजों और कोर्स की अपनी चॉइस भरकर लॉक कर सकेंगे। राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच आवंटित मेडिकल कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। इस बार अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड में के लिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
NEET UG counselling 2023 schedule: नीट यूजी काउंसलिंग की तिथियां
राउंड 1
रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान- 20 जुलाई से 25 जुलाई (दोपहर 12 बजे तक)
चॉइस फिलिंग, लॉकिंग – 22 जुलाई से 26 जुलाई (रात 11:50 बजे तक)
26 जुलाई दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक चॉइस-लॉकिंग
सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया – 27 जुलाई से 28 जुलाई
रिजल्ट – 29 जुलाई
अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि – 30 जुलाई
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 31 जुलाई से 4 अगस्त तक
राउंड 2
रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान- 9 अगस्त से 14 अगस्त (दोपहर 12 बजे तक)
च्वॉइस फिलिंग, लॉकिंग- 10 अगस्त से 15 अगस्त तक
चॉइस-लॉकिंग – 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक
सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया – 16 अगस्त से 17 अगस्त तक
रिजल्ट – 18 अगस्त
अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना- 19 अगस्त
आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग – 20 अगस्त से 28 अगस्त तक ।
MBBS : NEET में 1 लाख से 2 लाख रैंक वालों को कौन से मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस संभव, देखें लिस्ट
राउंड 3
रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान – 31 अगस्त से 4 सितंबर तक
चॉइस फिलिंग, लॉकिंग- 1 सितंबर से 5 सितंबर तक
चॉइस-लॉकिंग – 5 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक
सीट आवंटन की प्रक्रिया – 6 सितंबर से 7 सितंबर
रिजल्ट – 8 सितंबर
अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि- 9 सितम्बर
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 10 सितंबर से 18 सितंबर तक
स्ट्रे वैकेंसी राउंड
रजिस्ट्रेशन – 21 सितंबर से 23 सितंबर (दोपहर 12 बजे तक)
च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग- 22 सितंबर से 24 सितंबर तक
चॉइस-लॉकिंग- 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक
सीट आवंटन प्रक्रिया- 25 सितंबर
रिजल्ट- 26 सितंबर
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 27 सितंबर से 30 सितंबर तक
AIQ कोटे से नीट काउंसलिंग 2023 ( NEET counselling 2023 )
– एमसीसी काउंलिंग के द्वारा सभी एम्स की 100 फीसदी सीटों को भरा जाएगा। इसके अलावा
सेंट्रल यूनिवर्सिटी – बीएचयू, एएमयू, जामिया की 100 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग एमसीसी ही करवाएगा।
– जिपमर के दोनों कैंपस पुडुचेरी व कराइकल की 100 फीसदी सीटें एमएससी काउंसलिंग से ही भरी जाएंगी।
– – डीयू कोटा (दिल्ली कोटा) के 15 फीसदी AIQ के अलावा 85 प्रतिशत राज्य कोटा की सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करवाता है।
– आईपीयू सेंट्रल कॉलेज (वीएमएमसी व ABVIMS, ईएसआईसी डेंटल)
– इनके अलावा विभिन्न राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेजों के ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करता है।
– संबंधित राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी अपने नियमों के मुताबिक 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग आयोजित करती है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी आयोजित करती है।
आपको बता दें कि इस वर्ष नीट में बैठने वाले करीब 20 लाख विद्यार्थियों में से 11,45,976 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है। लेकिन देश में एमबीबीएस की करीब 1.07 लाख सीटें ही उपलब्ध हैं। ऐसे में नीट क्वालिफाई करने वाले 11.45 लाख विद्यार्थियों में अच्छी रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को ही एमबीबीएस की सीट मिल पाएगी। कुल एमबीबीएस की 1.07 लाख सीटों में से लगभग 54000 के आसपास सीटें ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं।