Home Education & Jobs NEET UG Counselling Date 2023: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए जल्द शुरू होगी राउंड-1 काउंसिलिंग, mcc.nic.in पर जारी होंगी तिथियां

NEET UG Counselling Date 2023: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए जल्द शुरू होगी राउंड-1 काउंसिलिंग, mcc.nic.in पर जारी होंगी तिथियां

0
NEET UG Counselling Date 2023: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए जल्द शुरू होगी राउंड-1 काउंसिलिंग, mcc.nic.in पर जारी होंगी तिथियां

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

NEET UG Counselling Date 2023: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी 2023 के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जल्द शुरू हो सकती है। नीट यूजी काउंसिलिंग 2023 की तिथियां राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (MCC) की वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा। मेडिकल कॉलेजों में चल रह स्नातक कोर्सों में दाखिला लेने तैयारी कर रहे नीट यूजी पास अभ्यर्थियों को जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर राउंड-1 काउंसिलिंग के लिए आवेदन करना होगा। हालांकि काउंसिलिंग को लेकर आयोग की ओर से अभी तक कोई शेड्यूल निर्धारित नहीं किया गया। उम्मीद है कि एमसीसी जल्द ही काउंसिलिंग तिथियां जारी करेगा।

एमसीसी/डीजीएचएस की ओर ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों और 100 फीसदी डीम्ड विश्वविद्यालय व केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए काउंसिलिंग की जाएगी। इसके साथ ही सभी एम्स (AIIMS), जिपमर (JIPMER) और 8 केंद्रीय संस्थानों की बीएससी नर्सिंग के लिए 100 फीसदी सीटों पर काउंसिलिंग एमसीसी के जरिए होगी।

नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए छात्र ऐसे करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन:

  • एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे लिंक ‘UG Medical Counselling’ पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • जरूरी सूचनाएं भरें और पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
  • अब लॉगइन करें और काउंसिलिंग फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां अपलोड करें, आवेदन शुल्क जमा कराएं और आवेदन सब्मिट करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।

रजिस्ट्रेशन के बाद आगे क्या?

– नीट यूजी (NEET-UG 2023) का आवेदन नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड-1 के लिए तभी कम्प्लीट माना जाएगा जब अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करा देंगे।

– पहले राउंड की काउंसिलिंग जिन अभ्यर्थियों का नाम आएगा उन्हें पहले से दिए गए कॉलेज या संस्थान में सीट चुनने व लॉक करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

– एमसीसी की ओर से काउंसिलिंग के पहले राउंड के अभ्यर्थियों की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि के अंदर की सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने का मौका मिलेगा।

– नीट यूजी काउंसिलिंग प्रक्रिया का फाइनल काम होगा कि संबंधित अभ्यर्थी को जो कॉलेज मिला है उसमें वह तय समय में रिपोर्ट करे और आगे की एडमिशन प्रक्रिया पूरी कराए।

[ad_2]

Source link