ऐप पर पढ़ें
यूपी में एमबीबीएस सीटों पर दाखिले की कवायद शुरू हो गई है। पहले राउंड की काउंसिलिंग के लिए शुक्रवार को पंजीकरण पूरा हो गया। कुल 18700 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। लखनऊ में लोहिया संस्थान, केजीएमयू में अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। पहले राउंड के तहत प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया होगी। उसके बाद बीडीएस, प्राइवेट कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें भरी जाएंगी। पंजीकरण संग अभ्यर्थी शैक्षिक व दूसरे दस्तावेजों की जांच कराएंगे। अभ्यर्थी 31 जुलाई तक मनपसंद कॉलेज भर सकेंगे। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
अभ्यर्थियों को धरोहर राशि के रूप में राजकीय सीटों के लिए 30 हजार रुपये और निजी कॉलेजों की सीटों के लिए दो लाख रुपये और निजी डेंटल कॉलेजों के लिए एक लाख रुपये जमा करने हैं। यदि किसी अभ्यर्थी ने पंजीकरण किया है, लेकिन धरोहर राशि जमा नहीं की तो अभ्यर्थी दाखिले से वंचित हो सकते हैं। मनपसंद कॉलेज चुनने के लिए अभ्यर्थियों को धरोहर राशि व अभिलेखों का सत्यापन कराना जरूरी होगा। इसके बिना आगे की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
NEET UG : सरकार ने दिया देश में MBBS सीटों का लेटेस्ट ब्योरा, देखें राज्यवार सीटें
जिन अभ्यर्थियों ने 28 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया है। शैक्षिक दस्तावेजों की जांच कराई है। उनकी नीट में रैंक के मुताबिक मेरिट सूची चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय की ओर से तैयार की गई है। यह सूची वेबसाइट पर शनिवार को जारी की जाएगी। इसमें अभ्यर्थी यह देख सकेंगे कि सूची में वह किस स्थान पर हैं।
शनिवार तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा
नीट यूजी में पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने व सत्यापन कराने के लिए एक दिन का और मौका दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय की ओर से शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर अंतिम तिथि में विस्तार कर दिया गया है। अब शनिवार शाम पांच बजे तक अभ्यर्थी सत्यापन व धरोहर राशि जमा कर सकेंगे।
केकेसी बीएएसी, बीकॉम ऑनर्स की सीटें फुल
केकेसी में बीएससी कम्पयूटर साइंस, बीकॉम ऑनर्स और बीबीबीए आईबी की सभी सीटों पर प्रवेश हो गए हैं। बीए और बीकॉम की सेल्फ फाइनेंस सीटों पर 29 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। प्राचार्य प्रो. विनोद चन्द्रा ने बताया कि बीएससी गणित में प्रवेश के लिए जिन्होंने आवेदन कर रखा है, वे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए गणित विभाग में डॉ. जितेन्द्र अवस्थी से सम्पर्क कर सकते हैं।