Home Education & Jobs NEET UG : MBBS, BDS दाखिले के लिए राउंड-2 काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन आज से, जानें अहम तिथियां

NEET UG : MBBS, BDS दाखिले के लिए राउंड-2 काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन आज से, जानें अहम तिथियां

0
NEET UG : MBBS, BDS दाखिले के लिए राउंड-2 काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन आज से, जानें अहम तिथियां

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

NEET UG Counselling 2023 : मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू करेगा। राउंड -1 में जिन विद्यार्थियों को सीट आवंटित नहीं हुई है वे mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। एमसीसी राउंड वन के एडमिशन के  आधार पर अपडेटेड एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सीट मैट्रिक्स जारी करेगा। नीट काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित होंगे। 

राउंड 2 का शेड्यूल

रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान-  9 अगस्त से 14 अगस्त (दोपहर 12 बजे तक)

च्वॉइस फिलिंग, लॉकिंग-  10 अगस्त से 15 अगस्त तक

चॉइस-लॉकिंग – 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक

सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया – 16 अगस्त से 17 अगस्त तक

रिजल्ट – 18 अगस्त

अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना- 19 अगस्त

आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग – 20 अगस्त से 28 अगस्त तक ।

राउंड 3

रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान – 31 अगस्त से 4 सितंबर तक

चॉइस फिलिंग, लॉकिंग-  1 सितंबर से 5 सितंबर तक

चॉइस-लॉकिंग – 5 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक

सीट आवंटन की प्रक्रिया – 6 सितंबर से 7 सितंबर

रिजल्ट – 8 सितंबर

अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि- 9 सितम्बर

आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 10 सितंबर से 18 सितंबर तक 

स्ट्रे वैकेंसी राउंड

रजिस्ट्रेशन – 21 सितंबर से 23 सितंबर (दोपहर 12 बजे तक)

च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग-  22 सितंबर से 24 सितंबर तक

चॉइस-लॉकिंग- 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक 

सीट आवंटन प्रक्रिया-  25 सितंबर

रिजल्ट-  26 सितंबर

आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 27 सितंबर से 30 सितंबर तक 

[ad_2]

Source link