मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिए आवेदनों की संख्या 21 लाख पार हो गई है। कल 9 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदनों के इस अंबार के आगे पिछले साल बना नीट के सर्वाधिक आवेदनों का रिकॉर्ड धराशायी हो गया है। पिछले साल नीट के लिए 20.87 लाख आवेदन आए थे। आवेदन के दौरान आ रही ओटीपी से जुड़ी तकनीकी समस्या व आधार-मोबाइल नंबर लिंक न होने के चलते बहुत से विद्यार्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से एप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। जाहिर हैं आवेदकों की संख्या और ऊपर जाएगी। वहीं दूसरी ओर रिकॉर्ड तोड़ नीट अभ्यर्थियों के लिए देश में वर्तमान में एमबीबीएस की सिर्फ 108940 सीटें हैं। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 74 मेडिकल कॉलेज हैं। हालांकि सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटें 11745 कर्नाटक में हैं। देश में किस राज्य में कितनी एमबीबीएस सीटें हैं, इसका ब्योरा आप नीचे देख सकते हैं।
नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगी। नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।
आधार ऑथेंटिकेशन को लेकर नीट परीक्षार्थियों के लिए अहम नोटिस, NTA ने कहीं ये 3 जरूरी बातें
अभ्यर्थी लगा रहे लास्ट डेट बढ़ाने की गुहार
नीट का फार्म भरने वाले छात्रों को आधार कार्ड डिटेल्स के साथ लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है। आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करने पर छात्रों को ईमेल पर वेरिफिकेशन ओटीपी रिसीव नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि या तो मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या फिर आधार से लिंक किया गया मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है। आधार मोबाइल से लिंक न होने के चलते विद्यार्थी आवेदन की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
एमबीबीएस सीटों का राज्यवार ब्योरा ( MBBS Seats State Wise ), सरकारी और प्राइवेट दोनों
1. अंडमान निकोबार- 1 मेडिकल कॉलेज में 114 सीटें
2. आंध्र प्रदेश – 37 कॉलेजों में 6485 सीटें
3. अरुणाचल – 1 मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें
4. असम – 5 मेडिकल कॉलेज में 1550 सीटें
5. बिहार – 21 मेडिकल कॉलेजों में 2765 सीटें
6. चंडीगढ़ – 1 मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें
7. छत्तीसगढ़ – 14 मेडिकल कॉलेजों में 2005 सीटें
8. दादरा नगर हवेली – 1 मेडिकल कॉलेज में 177
9. दिल्ली – 10 मेडिकल कॉलेजों में 1497 सीटें। (8 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1247 सीटें और 2 प्राइवेट में 250 सीटें)
10. गोवा – 1 मेडिकल कॉलेज में 180 सीटें
11. गुजरात – 40 मेडिकल कॉलेजों में 7150 सीटें।
12. हरियाणा – 15 मेडिकल कॉलेजों में 2185 सीटें।
13. हिमाचल – 8 मेडिकल कॉलेजों में 920 सीटें।
14. जम्मू कश्मीर – 12 मेडिकल कॉलेज में 1339 सीटें
15. झारखंड – 9 मेडिकल कॉलेजों में 980 सीटें।
16. कर्नाटक – 70 मेडिकल कॉलेजों में 11745 सीटें
17. केरल – 33 मेडिकल कॉलेजो में 4655 सीटें
18. मध्य प्रदेश – 27 मेडिकल कॉलेजों में 4800 सीटें।
19. महाराष्ट्र – 68 मेडिकल कॉलेजों में 10845 सीटें।
20. मणिपुर – 525 सीटें
21. मेघालय – 50 सीटें
22. मिजोरम – 100 सीटें
23. नागालैंड – 100 सीटें
24. ओडिशा – 17 मेडिकल कॉलेजों में 2525 सीटें
25. पुदुचेरी – 1830 सीटें
26. पंजाब – 12 मेडिकल कॉलेजों में 1800 सीटें।
27. राजस्थान – 35 मेडिकल कॉलेजों में 5575 सीटें।
28. सिक्किम – 150 सीटें
29. तमिलनाडु – 74 मेडिकल कॉलेजों में 11650 सीटें।
30. तेलंगाना – 56 मेडिकल कॉलेजों में 8490 सीटें।
31. त्रिपुरा – 225 सीटें
32. उत्तर प्रदेश – 68 मेडिकल कॉलेजों में 9903 सीटें।
33. उत्तराखंड – 8 मेडिकल कॉलेजों में 1150 सीटें।
34. वेस्ट बंगाल – 35 मेडिकल कॉलेजों में 5275 सीटें।