Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetNetflix अकाउंट दोस्तों के साथ नहीं कर पाएंगे शेयर? आसान भाषा में...

Netflix अकाउंट दोस्तों के साथ नहीं कर पाएंगे शेयर? आसान भाषा में समझें पूरा मामला


पिछले काफी समय से Netflix पासवर्ड शेयरिंग को लेकर बात चल रही है। भारत में भी पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर दिया गया है। नई पॉलिसी के तहत कोई भी यूजर अपना आईडी पासवर्ड अपने दोस्त या परिवार से शेयर नहीं कर पाएगा। देखा जाए तो कंपनी का यह फैसला काफी अहम है क्योंकि ज्यादातर यूजर्स Netflix अपने दोस्तों या घरवालों का ही चलाते हैं, ऐसे में कंपनी के रेवन्यू पर खासा असर पड़ता है। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए आपको यह पूरा मामला बता देते हैं।

नेटफ्लिक्स ने भारत में बंद की पासवर्ड शेयरिंग:
नेटफ्लिक्स अकाउंट आईडी पासवर्ड शेयरिंग बंद कर दी गई है। हालांकि, कंपनी ने यह कहा है कि अकाउंट शेयर करने की अनुमति एक ही घर में दी जाएगी। यानी कि अगर आप एक साथ एक ही जगह पर रहते हैं तो वहां के लोगों के साथ अपना अकाउंट शेयर कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप अपनी घर की लोकेशन पर रजिस्टर्ड Netflix अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी डिवाइस को एक महीने में कम से कम एक बार अपने घर की लोकेशन से कनेक्ट जरूर करना होगा। ऐसा करने पर ही आप Netflix अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं या फिर आप एक महीने से ज्यादा के लिए कहीं जा रहे हैं तो आपको इसके लिए अतिरिक्त पेमेंट करना होगा।

अगर आप अपने दोस्त का अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपसे दूसरा अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा या फिर अपनी होम लोकेशन अपडेट करने के लिए कहा जाएगा। इस नई पॉलिसी को 20 जुलाई से लागू कर दिया गया है। इसे धीरे-धीरे पूरे देश में रोलआउट कर दिया जाएगा।

Netflix, यूजर की प्राइमरी लोकेशन को उनके आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी, वाई-फाई नेटवर्क और अकाउंट एक्टिविटी के जरिए पता लगाएगी। प्राइमरी लोकेशन वह जगह होगी जहां यूजर Netflix देखते हैं और यह होम वाई-फाई नेटवर्क और कनेक्टेड डिवाइस से जुड़ा होता है।

यूजर्स को जल्द ही इस नई पॉलिसी के बारे में सबकुछ बता दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी यूजर्स को मेल भी करेगी। बता दें कि यूजर्स यह भी चेक कर पाएंगे कि उनके अकाउंट से किस किस ने लॉगइन किया हुआ है। इसके लिए उन्हें सिक्योरिटी और प्राइवेसी सेटिंग्स पर जाना होगा। फिर मैनेज एक्सेस और डिवाइसेज पर जाना होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments