Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetNetflix का तगड़ा जॉब ऑफर, AI मैनेजर को मिलेगी 7.4 करोड़ रुपये...

Netflix का तगड़ा जॉब ऑफर, AI मैनेजर को मिलेगी 7.4 करोड़ रुपये की सैलेरी


ऐप पर पढ़ें

नेटफ्लिक्स (Netflix) को एक AI मैनेजर की तलाश है। कंपनी इस जॉब के लिए 9 लाख डॉलर (करीब 7.4 करोड़ रुपये) की ऐनुअल सैलेरी ऑफर कर रही है। कंपनी एआई मैनेजर को हायर करके अपने मशीन लर्निंग प्रोग्राम और रिमोट वर्किंग के लेवरेज को बढ़ाना चाहती है। प्रोडक्ट मैनेजर के जरिए कंपनी मशीन लर्निंग प्रोग्राम के लेवरेज को बढ़ाने के साथ कॉन्टेंट अधिग्रहण, पर्सनलाइजिंग यूजर रेक्मेंडेशन और नेटफ्लिक्स के सभी तरह के बिजनस में एआई को शामिल करना चाहती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘नेटफ्लिक्स के इस एरिया में रोल्स के लिए ओवरऑल मार्केट रेंज आमतौर पर 3 से 9 लाख डॉलर है।’

टेक्निकल डायरेक्टर को 5 करोड़ रुपये की सैलेरी

कंपनी ने एक और वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी नेटफ्लिक्स के गेम स्टूडियो के लिए टेक्निकल डायरेक्टर की है। कंपनी के इस रोल के लिए भी एआई की जानकारी होना जरूरी है। इस पोजिशन के लिए कंपनी 6.5 लाख डॉलर यानी करीब 5 करोड़ रुपये की ऐनुअल सैलेरी ऑफर कर रही है। नेटफ्लिक्स की ये वैकेंसी उस वक्त आई हैं, जब हॉलिवुड के अलग-अलग यूनियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और भुगतान पर होने वाले एआई के प्रभावों को लेकर स्ट्राइक कर रहे हैं। 

हॉलिवुड यूनियन कर रहा विरोध

यूनियन को लीड करने वाले Sag-Aftra ने कहा कि एआई और इसके एल्गोरिदम में काफी पावर है। सैग-आफ्ट्रा के फ्रैन ड्रेशर ने टाइम पत्रिका को बताया, ‘एल्गोरिदम यह तय करते हैं कि नए यूजर तक पहुंचने से पहले एक सीजन में कितने एपिसोड होने चाहिए और एक सीरीज में कितने सीजन होने चाहिए। इससे प्रति सीजन एपिसोड की संख्या छह से 10 के बीच कम हो जाती है, और सीजन की संख्या तीन या चार तक कम हो जाती है। आप उस पर निर्भर नहीं रह सकते।’  उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे ऊपर थोपे गए एक बिजनेस मॉडल ने व्यवस्थित रूप से हमारी रोजगार को छीन लिया है, जिसने ऊपर और नीचे सभी के लिए बहुत सी समस्याएं पैदा कर दी हैं।’

(Photo: variety)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments