ऐप पर पढ़ें
लोकप्रिय वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने चुनिंदा देशों में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स महंगे करने का फैसला किया है। पिछले कुछ वक्त में यूजरबेस बढ़ने के बाद प्लेटफॉर्म ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में इसके मौजूदा सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत में बदलाव किया है और यूजर्स को इसके लिए पहले से ज्यादा भुगतान करना होगा।
कंपनी ने हाल ही में करीब 90 लाख नए सब्सक्राइबर्स ग्लोबली अपने प्लेटफॉर्म से जोड़े हैं। इसके अलावा यूजरबेस बढ़ने की वजह इसकी ओर से पासवर्ड शेयरिंग पॉलिसी में किए गए बदलावों से भी जुड़ी है। Netflix ने कई बड़े कदम उठाते हुए पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाई है और तय किया है कि यूजर्स अपना अकाउंट बाकियों के साथ शेयर ना करें।
Netflix CEO ने दी बुरी खबर, पासवर्ड शेयर किया तो देने होंगे पैसे; भारतीय यूजर्स फौरन ध्यान दें
इतनी बढ़ाई गई प्लान्स की कीमत
OTT प्लेटफॉर्म ने अमेरिका में अपने प्रीमियम ऐड-फ्री प्लान की कीमत 3 डॉलर प्रतिमाह बढ़ा दी है और अब इसके लिए यूजर्स को 22.99 डॉलर का भुगतान करना होगा। इसके अलावा वन-स्ट्रीम बेसिक प्लान की कीमत में 2 डॉलर प्रतिमाह का इजाफा किया गया है। इस बदलाव का कंपनी के निवेशकों ने स्वागत किया और इसके शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर गए।
रेवन्यू बढ़ाने की कोशिश में नेटफ्लिक्स
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लंबे वक्त से रेवन्यू बढ़ाने की कोशिश में लगा था और नए तरीके तलाश रहा था। खासकर अमेरिका में रेवन्यू बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स ने कई बड़े कदम उठाए हैं, जहां इसे वाल्ट-डिज्नी, वार्नर ब्रोज डिस्कवरी व अन्य OTT सेवाओं से कड़ी टक्कर मिल रही है। अच्छी बात यह है कि आज भी व्यूअरशिप के मामले में प्लेटफॉर्म यूट्यूब के बाद दूसरी पोजीशन पर बना हुआ है।
फ्री में चाहिए Netflix का सब्सक्रिप्शन? जियो, एयरटेल सब दे रहे हैं मौका
भारत में ऐसे हैं नेटफ्लिक्स के प्लान्स
भारतीय मार्केट में नेटफ्लिक्स 4 प्लान्स ऑफर कर रहा है, जिनकी कीमत 149 रुपये, 199 रुपये, 499 रुपये और 649 रुपये है। ये सभी मंथली प्लान्स हैं और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। 149 रुपये के मोबाइल प्लान में 480p तक क्वॉलिटी के साथ केवल मोबाइल डिवाइसेज में कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है।
अन्य प्लान्स मोबाइल डिवाइसेज के अलावा कंप्यूटर और टीवी पर स्ट्रीमिंग का विकल्प भी देते हैं। 199 रुपये के बेसिक प्लान में 720p, 499 रुपये वाले स्टैंडर्ड प्लान में 1080p और 649 रुपये के प्रीमियम प्लान में 4K+HDR स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी मिलती है।