Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetNetflix ने किया मायूस! घर के बाहर शेयर किया पासवर्ड? तो देने...

Netflix ने किया मायूस! घर के बाहर शेयर किया पासवर्ड? तो देने होंगे एक्स्ट्रा रुपये


नई दिल्ली। Netflix ने कुछ चुनिंदा देशो में Password Sharing फीचर को रोलआउट कर दिया है। इन देशों में कनाड़ा, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्पेन शामिल हैं। हालांकि उम्मीद है कि भारत में इस मार्च के आखिरी तक Netflix Password Sharing फीचर को रोलआउट कर दिया जाएगा। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स घर के बाहर Netflix पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे। मतलब घर के बाहरी लोगों के साथ Netflix पासवर्ड शेयर करने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। Netflix की तरफ से एक्स्ट्रा चार्ज के लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

शेयर नहीं कर पाएंगे Netflix पासवर्ड
Netflix हर एक अकाउंट की प्राइमरी लोकेशन सेट करेगा। उसी के हिसाब से तय होगा कि एक लोकेशन पर रहने वाले लोग Netflix अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएं। घर के बाहर लोगों के साथ Netflix पासवर्ड शेयर करने पर स्टैंडर्ड और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा। Netflix अकाउंट में बाहरी यूजर्स को जोड़ने पर आपको कनाडा में 7.99 डॉलर, न्यूजीलैंड में 7.99 डॉलर, पुर्गताल में 3.99 यूरो और स्पेन में 5.99 यूजर्स चार्ज देना होगा।

कौन यूज कर रहा है Netflix अकाउंट

Netflix की तरफ से अकाउंट यूजर्स को एक नई सुविधा दी जा रही है। जिससकी मदद से यूजर्स पता लगा पाएंगे कि आखिर आपके नेटफ्लिक्स के अकाउंट को कौन और कहां से इस्तेमाल कर रहा है। इस तरह यूजर्स अपने चोरी से आपका अकाउंट चलाने वाले यूजर्स को ब्लॉक कर पाएंगे।

क्यों बंद किया गया Netflix पासवर्ड शेयरिंग फीचर
Netflix का मानना है कि यूजर्स एक यानी सिंगल स्क्रीन सब्सक्रिप्शन को कई सारे यूजर्स के साथ शेयर कर लेते हैं। जिससे कंपनी को लगातार काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में Netflix की तरफ से पासवर्ड शेयरिंग ऑप्शन पेश किया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments